Gaming Creators: पीएम का दृष्टिकोण गेमिंग में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला

0
80
Gaming Creators
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के गेमिंग क्रिएटर्स।

Aaj Samaj (आज समाज), Gaming Creators, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद गेमिंग क्रिएटर्स ने कहा है कि पीएम का दृष्टिकोण देश में गेमिंग में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है। प्रमुख गेमिंग क्रिएटर्स-मिथिलेश पाटणकर, नमन माथुर, पायल धरे, अनिमेष अग्रवाल, अंशू बिष्ट आदि ने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात कर ई-गेमिंग उद्योग के उदय पर चर्चा की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने गेम्स में आजमाया अपना हाथ

पीएम मोदी ने इस दौरान कुछ गेम्स में अपना हाथ भी आजमाया। अनिमेष और मिथिलेश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा, हमने हाल ही में प्रधानमंत्री के साथ स्पोर्ट्स उद्योग के बारे में एक गहन चर्चा की और दौरान देखा कि पीएम का दृष्टिकोण भारत में गेमिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है।

इंडिया में भी लगातार टेक फील्ड से जुड़ रही लड़कियां

गेमिंग क्रिएटर्स जब प्रधानमंत्री को बता रहे थे कि 2019 के बाद कैसे इस क्षेत्र में तेज विकास हुआ तो मोदी ने हंसते हुए कहा कि, इसका मतलब है कि सब कुछ मेरे आने के बाद हुआ। मोदी ने गेमिंग क्रिएटर्स से यह भी पूछा कि आपको इसमें किस तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। उन्होंने सबसे यह भी पूछा कि आप लोगों को क्या लगता है, लड़कियों की इसमें आने की कितनी संभावना है। गेमिंग क्रिएटर पायल धरे ने इस पर पीएम को बताया कि सर, इंडिया में भी लड़कियां टेक फील्ड से लगातार जुड़ रही हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी के साथ गेम खेला।

पीएम मोदी की समझने की क्षमता काफी तेज

गेमिंग क्रिएटर्स ने पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनकी किसी चीज को समझने और कैच करने की क्षमता काफी तेज है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री भारत के सबसे बड़े इंफ्लूएंसर हैं। गेमिंग क्रिएटर्स ने कहा, मोदी जी से मिलकर हमें लगा ही नहीं कि प्रधानमंत्री से हमारी मुलाकात हुई है। हमें लगा कि हम अपने परिवार के सदस्य से मिल रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को इस उद्योग के मार्केट साइज के बारे में भी बताया। गेमिंग क्रिएटर्स ने कहा, हमारी जो पौराणिक कथाएं हैं उनपर भी खूब सारे गेम आजकल तैयार किए जा रहे हैं।

नमो ऐप पर ‘विकसित भारत गेम्स’ का नया फीचर

बता दें कि ने नमो ऐप पर ‘विकसित भारत गेम्स’ का एक नया फीचर लॉन्च किया है। यह एक ऐसा अनोखा प्रयास है, जहां आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और दूरदर्शी सोच को अनूठे रूप से समझ सकते हैं। इस नए फीचर में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हर घर जल मिशन’, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसे गेम कलेक्शन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook