Game started by Congress, we will finish – Shivraj Singh Chauhan: खेल कांग्रेस ने शुरू किया, खत्म हम करेंगे-शिवराज सिंह चौहान

0
417

गोरखपुर। कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन के बाद अब मध्यप्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने खेल की शुरूआत की है इसे खत्म हम करेंगे। मध्यप्रदेश में भी कर्नाटक की तरह गठबंधन की सरकार है। यहां कांग्रेस सरकार बसपा और अन्य पार्टियों के समर्थन से चल रही है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने हमसे कुछ सीटें ज्यादा पायी थीं इसलिए भाजपा ने नैतिक आधार पर सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब कांग्रेस ने गंदी राजनीति करनी शुरू कर दी है और उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान उस समय आया है जब दो दिन पहले ही भाजपा के दो विधायकों नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने बुधवार को कमलनाथ सरकार द्वारा विधानसभा में पेश दंड विधि (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2019 के पक्ष में मतदान किया था। भाजपा सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने उत्तर प्रदेश और यहां की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया। चौहान ने सपा सांसद आजम खान द्वारा सांसद रामा देवी को लेकर दिये गये बयान की निंदा करते हुये कहा कि इससे लगता है कि वह कुछ मानसिक रूप से बीमार हैं और उन्हें महिलाओं के खिलाफ बदजुबानी पर मजा आता है। कुछ समय पहले उन्होंने भाजपा की रामपुर से लोकसभा प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ भी ऐसी ही बयानबाजी की थी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.