न ईदिल्ली। वायुसेना प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड के लिए आज हैदराबाद में थे। उन्होंने वहां भारतीय वायुसेना अकादमी मेंअपने संबोधन के दौरान कहा कि गलवान घाटी में जांबाजों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हम किसी का भी जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘यह बहुत साफ होना चाहिए कि हम किसी भी आकस्मिकता का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार और तैनात हैं। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम गलवान घाटी के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य यह बताता है कि हमारे जवान हर समय तैयार और सतर्क रहते हैं। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कम समय के बावजूद भी हमने जिस तरह से कार्रवाई की, वह एक छोटा सा उदाहरण है। उन्होंने आगे कहा, ‘सैन्य वार्ता के दौरान समझौतों के बाद अस्वीकार्य चीनी कार्रवाई और जवानों की शहादत के बावजूद भी हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास चल रहे हैं कि एलएसी में वर्तमान स्थिति को शांतिपूर्वक हल किया जाए।’गलवान घाटी मेंचीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू के लिए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि कृपया कर्नल संतोष बाबू और उनके बहादुर लोग जिन्होंने गलवान घाटी में एलएसी का बचाव करते हुए बलिदान दिया, उनको श्रद्धांजलि देने में मेरे साथ शामिल हों। ये चुनौतीपूर्ण स्थितियों में वीरता से किसी भी कीमत पर भारत की संप्रभुता की रक्षा करने के हमारे संकल्प को दिखाता है।’