Gallantry Awards 2021 वीर चक्र’ से नवाजे गए ग्रुप कैप्टन अभिनंदन

0
822
Gallantry Awards 2021

आज समाज, डिजिटल : 

Gallantry Awards 2021 : बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय अभिनंदन वायुसेना में विंग कमांडर थे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को भारतीय सेना के नायकों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान कुछ वीरों को मरणोपरांत भी सम्मान दिया गया है। अलंकरण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

वहीं भारतीय वायुसेना के लिए आज का दिन बेहद ही खास रहा, क्योंकि 27 फरवरी, 2019 को एक पाकिस्तानी ऋ-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराने वाले ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया गया। बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय अभिनंदन वायुसेना में विंग कमांडर थे, लेकिन अब उन्हें प्रमोट करके ग्रुप कैप्टन बना दिया गया है।

पाकिस्तान ने 60 घंटे बाद छोड़ा था अभिनंदन को (Gallantry Awards 2021)

ज्ञात रहे कि 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा पर फिदायीन हमला किया था जिसमें भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। वहीं इसके बाद पीएम ने हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का ऐलान किया था। बौखलाए पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत में घुसने का प्रयास किा, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसे खदेड़ दिया।

उसी दौरान तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उस समय मिग-21 उड़ा रहे थे और उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के F-16  को मार गिराया था। लेकिन बाद में अभिनंदन का विमान भी पाकिस्तान की सीमा में क्रैश होने के बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन अपनी गिरफ्त में ले लिया था। भारत के दबाव में पाकिस्तान ने करीब 60 घंटे बाद अभिनंदन को छोड़ा था। छोड़ने के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी।

शहीद नायब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र (Gallantry Awards 2021)

वहीं समारोह के दौरान जम्मू-कश्मीर में एक आ परेशन के दौरान F-16 श्रेणी के आतंकवादियों को मारने के लिए शहीद नायब सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी पत्नी और मां ने राष्ट्रपति के हाथों ग्रहण किया।

इनको भी मिला सम्मान (Gallantry Awards 2021)

पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को भी मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उधर, कोर आफ इंजीनियर्स के सैपर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत दूसरा सबसे बड़ा शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। जाधव ने जम्मू-कश्मीर में एक आपरेशन के दौरान आतंकवादियों को मात दी थी।

(Gallantry Awards 2021)

Read Also :Kisan Andolan News किसान आंदोलन में एक और किसान की मौत

Connect With Us:-  Twitter Facebook