Galaxy Court Market Society Panipat के पदाधिकारियों ने दुकानों का मालिकाना हक पाने के लिए विधायक महिपाल ढांडा को दिया ज्ञापन

0
110
Galaxy Court Market Society Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Galaxy Court Market Society Panipat,पानीपत : गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसायटी के पदाधिकारियों ने दुकानों का मालिकाना हक पाने के लिए विधायक महिपाल ढांडा को सोसाइटी के प्रधान राज कालड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर दुकानों का मालिकाना हक दिलाने की मांग की। राज कालडा ने बताया कि गैलेक्सी कोर्ट के सभी दुकानदारों ने अंसल एपीआई मालिकों को सभी दुकानों की पूरी पेमेंट कर दी गई और उनके द्वारा दुकानों को एनओसी भी दे दी गई, लेकिन अंसल मालिकों द्वारा डीटीपी विभाग से कंप्लीशन नहीं लिया गया, जिसकी जानकारी दुकानदारों को भी नहीं थी। अब जब जिला योजनाकार द्वारा दुकानदारों को नोटिस दिए गए तब मालूम हुआ कि दुकानदारों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। उसके बाद से ही सभी दुकानदार एकजुट होकर कंप्लीशन पर आने वाले खर्च को भरने को तैयार हैं।

सुरेंद्र राणा महासचिव, कंवरपाल अहलावत और आर एल बंसल ने विधायक से कहा कि अंसल की सबसे बड़ी समस्या बिजली कनेक्शन की थी, जिसको विधायक ढांडा ने कुछ समय में ही मुख्यमंत्री के साथ मिलकर हल कर दिया। इन दुकानदारों की इतनी बड़ी समस्या नहीं है, जिसका समाधान नहीं हो सके। कंप्लीशन का खर्च हम अपने स्तर पर जमा करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें हमारी दुकानों का मालिकाना हक दिलवाया जाए। जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि जो अंसल मालिक और उसके मैनेजर ने डीटीपी अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके बिना प्लानिंग ही हरियाणा की सभी यूनिटों में यूडीलैंड को फर्जी तरीके से बेचकर सरकार के साथ हजारों करोड़ का घोटाला करने पर जब उनके खिलाफ हम लोगों ने संघर्ष किया तो अधिकारियों ने जेल में जाने के डर से अंसल को दिवालिया घोषित कर भगवा दिया, जबकि उनके ऊपर यूडीलैंड की फर्जी तरीके से रजिस्ट्रियों के आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उसके बावजूद भी कंपनी को बड़ी आसानी से दिवालिया घोषित करके भगवाने का काम किया। पहले इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और सरकार उसको अपने स्तर पर दुकानदारों को मालिकाना हक दिलवाने का काम करें। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सम्मानित किया जाता है और आम आदमी को प्रताड़ित करने का काम इस सरकार में हो रहा है। विधायक महिपाल ढांडा ने विश्वास दिलवाते हुए कहा कि वह उनकी समस्याओं को गंभीरता से मुख्यमंत्री जी के सामने उठाएंगे और उनसे समय लेकर आप लोगों को साथ ले जाकर इसका हल निकलवाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सदैव आप लोगों के साथ हैं और कुछ भी गलत आपके साथ नहीं होने दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें  : Rashtra Ratna Award : राष्ट्र रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन करेगा एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

यह भी पढ़ें  : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook