Gajendra Saluja Held A Meeting Of Panna Heads : प्रदेश के निर्देशानुसार गजेंद्र सलूजा ने की पन्ना प्रमुखों की बैठक

0
313
Gajendra Saluja Held A Meeting Of Panna Heads
Gajendra Saluja Held A Meeting Of Panna Heads
  • पन्ना प्रमुख हर बूथ पर मन की बात अधिक से अधिक लोगों के साथ सुनना निश्चित करे : गजेंद्र सलूजा
Aaj Samaj (आज समाज),Gajendra Saluja Held A Meeting Of Panna Heads,पानीपत: सभी पन्ना प्रमुख प्रधान मंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम हर बूथ पर अधिक से अधिक लोगों के साथ सुनना सुनिश्चित करें। सामूहिक रूप से मन की बात सुनने से हमें एक दूसरे के साथ मिलने तथा विचार साझा करने का अवसर मिलता है। इस से भाईचारा तथा सद्भाव बढ़ता है। ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने अपने सनौली रोड स्थित कार्यालय पर वार्ड 11 के पन्ना प्रमुखों की बैठक लेते हुए कहे। ये बैठक प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार ली गई। विदित रहे गत दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने गुरुग्राम में सभी विभागों के प्रदेश प्रमुखों की बैठक ली उनको भी मन की बात कार्यक्रम आयोजित कराने का जिम्मा सौंपा था। उसी के अनुसार गुरुवार को गजेंद्र सलूजा ने बैठक ली।

अलग अलग कार्यकर्ता के घर या प्रतिष्ठान पर मन की बात का कार्यक्रम सुना जाना चाहिए

गजेंद्र सलूजा ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम में देश में हो रहे सकारात्मक बदलावों का जिक्र कर हम सब को प्रोत्साहित करते है। उन्होंने पन्ना प्रमुखों को टिप्स देते हुए कहा अलग अलग कार्यकर्ता के घर या प्रतिष्ठान पर मन की बात का कार्यक्रम सुना जाना चाहिए। उन्होंने इस महीने अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले मन की बार संस्करण सुनने तथा आयोजित करने को भी कहा बैठक की अध्यक्षता जिला मीडिया प्रमुख ईश कुमार राणा ने की। बैठक में मुख्य रूप से अंकुर मलिक, शेर सिंह नागर, दीपक गोस्वामी, डा सोनू प्रजापत, जोनी  राठौर, राजा तंवर, विक्की प्रजापत, रिंकू सैनी, अमित प्रजापत तथा दीपक तोमर आदि मौजूद रहे।