Aaj Samaj (आज समाज) ,G7 Countries Warns, हिरोशिमा: दुनिया की सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं के संगठन जी7 ने साझा बयान जारी कर चीन को कड़ी चेतावनी दी है। इसी के साथ युद्धग्रस्त यूक्रेन की सहायता करते रहने का वादा किया है। जापान के हिरोशिमा शहर में जी7 की बैठक के दूसरे दिन संयुक्त बयान में चीन का नाम लिए बिना कहा गया कि अगर जी7 और उसके साथी देशों के आर्थिक हालातों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया तो इसके नतीजे भुगतना होंगे। जी7 देशों ने चीन से अपील की है कि वह यूक्रेन से जंग खत्म करने के लिए रूस पर दबाव बनाए।
- जापान के हिरोशिमा में बैठक के बाद साझा बयान जारी
- आर्थिक हालात हथियार बनाया तो भुगतना होगा अंजाम
- जी7 समिट में भारत को दिया गया था बतौर गेस्ट न्योता
किसी के आर्थिक दबदबे को रोकने के लिए उठाएंगे कदम
साझा बयान में कहा गया कि किसी एक देश के आर्थिक दबदबे को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। दूसरी तरफ अमेरिका ने दूसरे देशों से अपने एफ16 फाइटर जेट्स यूक्रेन को देने पर लगाई गई पाबंदी हटा ली है। इससे यूक्रेन को अपना एयर डिफेंस मजबूत करने में मदद मिलेगी। बता दें कि जी7 समिट में भारत को बतौर गेस्ट न्योता दिया गया था। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को जापान पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी रवाना
शनिवार को पीएम मोदी वर्ल्ड लीडर्स के साथ जी7 समिट में शामिल हुए। उन्होंने यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक व यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। इसके बाद तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण के तहत रविवार को पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना हो गए। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
बातचीत से हो हर विवाद व तनाव का हल : मोदी
पीएम मोदी ने रविवार को अपने बयान में कहा कि यूक्रेन की मौजूदा स्थिति कोई राजनीति या आर्थिक मुद्दा नहीं है बल्कि यह एक मानवीय मूल्यों का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए। मोदी ने अपने बयान में परोक्ष रूप से चीन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की किसी भी कोशिश का विरोध होना चाहिए। कोई भी विवाद और तनाव की स्थिति को शांतिपूर्वक तरीके से बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन की मदद के लिए भारत जो संभव होगा, वो सब करेगा।
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal: विपक्ष साथ दे तो बीजेपी का 2024 में सफाया हो जाएगा
यह भी पढ़ें : Morning Consult Survey: लोकप्रियता के मामले में फिर पहले पायदान पर पीएम मोदी
यह भी पढ़ें : G20 Summit: श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन कल से, सम्मेलन स्थल पर जल, थल और नभ से नजर
Connect With Us: Twitter Facebook