Aaj Samaj (आज समाज), G20 Summit Update, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल शाम दिल्ली पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सम्मेलन आज और कल होगा और बाइडेन के अलावा समिट में भाग लेने के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष पहुंच चुके हैं। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बाइडेन ने मोदी के साथ उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय बैठक की। पीएमओ ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे।

  • सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष

एयरपोर्ट पर जनरल वीके सिंह ने किया रिसीव

दिल्ली एयरपोर्ट शाम करीब सात बजे पहुंचे बाइडेन को केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने बाइडेन को रिसीव किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी अपनी बेटी के साथ मौजूद रहे। बाइडेन ने एरिक गार्सेटी की बेटी को दुलार किया और जनरल वीके सिंह के साथ संक्षिप्त बातचीत भी की। इसके बाद बाइडेन का काफिला सीधे होटल के लिए रवाना हुआ। उसके कुछ देर बाद अमेरिकी राष्टÑपति पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास पर रवाना हुए। बता दें कि बाइडेन तीन दिवसीय भारत यात्रा पर यहां पहुंचे हैं।

19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख लेंगे भाग

जी20 सम्मेलन में 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख भाग लेंगे। यूरोपीय संघ भी इस सम्मेलन में शिरकत कर रहा है। जी20 के सदस्य देशों के अलावा 9 अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष बतौर अतिथि देश, बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को रूस और यूक्रेन को लेकर भारत की स्थिति पर अपनी राय जाहिर की।

उन्होंने कहा, यह मेरा काम नहीं है कि मैं भारत को बताऊं कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर क्या रुख अपनाना चाहिए, लेकिन मैं जानता हूं कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून के शासन, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान की सही परवाह करता है। ऋषि सुनक ने कहा, मुझे लगता है कि ये ऐसी चीजें हैं जो सार्वभौमिक मूल्य हैं, जिन्हें हम सभी साझा करते हैं। वे चीजें हैं जिन पर मैं विश्वास करता हूं, और मैं जानता हूं कि भारत भी उन चीजों में यकीन करता है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जी20 शिखर समिट के मद्देनजर दिल्ली सहित देशभर के एयर स्पेस पर भारतीय वायुसेना नजर बनाए रखने के लिए अपने फाल्कन अवाक्स एयरक्राफ्ट (आकाश की आंख) को आपरेट करेगी। वहीं दिल्ली के आसपास बने हिंडन एयरबेस, अंबाला, सिरसा, व बठिंडा डिफेंस एयरबेस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

20 प्रमुख देशों ने 1999 में बनाया था एक आर्थिक समूह

दुनिया के 20 प्रमुख देशों ने 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद एक आर्थिक समूह बनाया था, जिसे जी20 के नाम से जाना जाता है। यह समूह वर्तमान में वैश्विक सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) में 80 फीसदी और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में 75 फीसदी हिस्सेदारी रखता है। अब तक कुल 17 जी20 बैठकों का आयोजन हो चुका है। नई दिल्ली में यह 18वां जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook