Aaj Samaj (आज समाज), G20 Summit 2023 India Appreciation, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए समूह के अधिकतर नेताओं के साथ कई अन्य ने जमकर तारीफ की है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी समिट की सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की है।
- हजारों लोगों को शामिल करने वाली सैकड़ों बैठकें एक नया तरीका : सिल्वा
- एकता और शांति का संदेश देने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद : मैक्रॉन
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा…
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने कहा, हजारों लोगों को शामिल करने वाली सैकड़ों बैठकें एक नया तरीका है, जो हमें भारत सिखा रहा है कि हमारे लिए सरकार को समग्र रूप से शामिल करना जरूरी है। उन्होंने कहा, हम भारत से कई शिक्षाएं लेंगे, ताकि जी20 बैठक को हम भी उतना ही सार्थक बना सकें, जितना यहां भारत में हुआ था। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के दौरान एकता और शांति का संदेश देने की पूरी कोशिश की और इसके लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।
अफ्रीकन यूनियन को सदस्य बनाना अच्छा कदम : विश्व बैंक
अफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल किए जाने पर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा, यह बहुत अच्छा है कि अफ्रीकन महाद्वीप में रहने वाले एक अरब लोगों को जी20 देशों ने अपने साथ शामिल किया है। भारत की तरह वे सब लोग भी युवा हैं और उनकी महत्वाकांक्षा उनके भविष्य के लिए जरूरी हैं। उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से यह बहुत अच्छा कदम है। भारत ने ना केवल इसको लेकर आवाज उठाई बल्कि अन्य देशों ने भारत का समर्थन भी किया जिसके लिए भारत को बधाई दी जानी चाहिए। बता दें जी20 समिट की कामयाबी के लिए भारत की दुनिया में वाहवाही हो रही है।
जी20 की मेजबानी सम्मान की बात : आईएमएफ गीता गोपीनाथ
आईएमएफ की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ शनिवार रात को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए पोस्ट में लिखा इतने सफल जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई। भारत के ‘वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर’ संदेश जी20 के सभी प्रतिनिधियों के बीच जोरदार ढंग से गंूजा। पीएम मोदी ने रविवार को प्रशंसा के लिए गोपीनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, इतने उदार शब्दों के लिए आपका धन्यवाद। गोपीनाथ ने यह भी कहा, जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करना सम्मान की बात है। यह हमारे प्रयास, एकता व प्रगति की सामूहिक भावना का प्रमाण हैं।
यह भी पढ़ें :
- Prashant Kishore Prediction: बिहार में आगामी चुनावों में कौन कहां भागेगा कोई नहीं जनता
- PM Modi G20 Summit Message: संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का हो संचार
- G20 Summit 2023 Concludes: जी20 शिखर सम्मेलन संपन्न, पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपी अध्यक्षता
Connect With Us: Twitter Facebook