G20 Summit 2023 Concludes: जी20 शिखर सम्मेलन संपन्न, पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपी अध्यक्षता

0
230
20 Summit 2023 Concludes

Aaj Samaj (आज समाज), G20 Summit 2023 Concludes, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीयजी20 शिखर सम्मेलन का आज समापन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को सौंपी और इसके साथ ही उन्होंने समिट के समापन का ऐलान किया। अब अगले साल जी20 समिट का आयोजन ब्राजील करेगा।

संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो

पीएम मोदी ने अपने अंदाज में कहा, योर हाईनेस, एक्सीलेंस इसी के साथ मैं जी20 समिट के समापन की घोषणा करता हूं। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर का रोड मैप सुखद हो। उन्होंने कहा, स्वस्ति अस्तु विश्वस्य यानी संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो। पीएम ने कहा, 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगल कामना के साथ आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

भारत के पास नवंबर तक जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी

मोदी ने समूह के सभी नेताओं से कहा, जैसा आप सब जानते हैं, भारत के पास नवंबर तक जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी है और इसके लिए अभी ढाई महीने बाकी हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली मेंं आयोजित समिट के दौरान दो दिन में आप सभी ने अनेक बातें रखी और सुझाव दिए हैं। आपने कई सारे प्रस्ताव भी रखे। मोदी ने कहा, हमारी यह जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं, उन्हें भी एक बार फिर देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है

नवंबर के अंत में वर्चुअल माध्यम से मिलें सभी नेता

प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं से आग्रह किया कि नवंबर के अंत में एक बार फिर सभी वर्चुअली मिलें और इस बैठक यानी दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए फैसलों की समीक्षा करें। इन सब की डिटेल हमारी टीम आप सभी के साथ शेयर करेगी। उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook