G20 Second Meet In Chandigarh: चंडीगढ़ में कल से दूसरी जी20 की बैठक, तैयारियां पूरी

0
408
G20 Second Meet In Chandigarh
चंडीगढ़ में कल से दूसरी जी20 की बैठक, तैयारियां पूरी

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ (G20 Second Meet In Chandigarh): हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में 29 मार्च यानी अगले कल से जी20 की दूसरी बैठक होगी। मीटिंग तीन दिन चलेगी और जी20 देशों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों समेत करीब 150 प्रतिनिधि बैठक में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंचेंगे। आईटी पार्क स्थित होटल ललित और औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल हयात में सभी के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

  • 31 मार्च को पिंजौर गार्डन में हरियाणा सरकार करेगी मेजबानी
  • तीन दिवसीय मीटिंग के दौरान होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेगा प्रशासन

प्रशासन 29 मार्च को रॉक गार्डन और 30 मार्च को लेक क्लब में प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेगा। वहीं हरियाणा सरकार बैठक के तीसरे व अंतिम दिन 31 मार्च को पिंजौर गार्डन में प्रतिनिधियों की मेजबानी करेगी। सुखना झील और रॉक गार्डन में इस मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। बता दें कि इससे पहले इसी साल 30 और 31 जनवरी को चंडीगढ़ ने इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप की पहली जी20 बैठक की मेजबानी की थी।

जी20 दुनिया की आबादी का दो-तिहाई हिस्सा

दुनिया के प्रमुख विकसित और विकासशील देशों की तुलना में, जी20 वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 80 फीसदी, अंतरराष्ट्रीय व्यापार का 75 फीसदी और दुनिया भर की जनसंख्या का दो-तिहाई हिस्सा है, जो इसे अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच बनाता है।

सितंबर में दिल्ली में होगा शिखर सम्मेलन

गौरतलब है कि इसी साल सितंबर में देश की राजधानी नई दिल्ली में 18वें जी20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन होना है और इससे पहले देश भर में बैठकों का सिलसिला चल रहा है।

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के अलावा, बैठकों के लिए अन्य मेजबान शहरों में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, असम का गुवाहाटी, मध्यप्रदेश का इंदौर, राजस्थान का जोधपुर, एमपी का खजुराहो, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, महाराष्टÑ की राजधानी मुंबई, पुणे, गुजरात में कच्छ का रण व सूरत, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम और उदयपुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Army Chief On LAC Crises: एलएसी पर घुसपैठ का चीन को मिलेगा अब करारा जवाब : आर्मी चीफ