G20 Preparations: जी20 के मेहमानों का स्वागत करने के लिए दिल्ली तैयार

0
302
G20 Preparations
जी20 के मेहमानों का स्वागत करने के लिए दिल्ली तैयार

Aaj Samaj (आज समाज), G20 Preparations, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन के स्वागत के लिए पूरी तरह सज-संवर चुकी है। लगभग 12000 कार्यकर्ताओं ने महीनों भर राजधानी को संवारने में अपना योगदान दिया है। बता दें कि 9 और 10 सितंबर को जी20 सम्मेलन होना है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष इसमें भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए भी सख्त पहरा कर दिया है। साथ ही उन्हें उनके पसंदीदा व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

  • दुनिया में मशहूर है राष्ट्रपति भवन का किचन
  • भारतीय व्यंजनों के साथ परोसी जाएंगी कांटिनेंटल डिशेज
  • स्वाद के साथ हमेशा होती रही है खातिरदारी की तारीफ

अतिथियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया है आमंत्रित

जी20 सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे राष्ट्रप्रमुखों और खास अतिथियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को प्रेसीडेंट हाउस में डिनर के लिए आमंत्रित किया है और माना जा रहा है कि इस रात्रिभोज में भारतीय व्यंजनों के साथ कांटिनेंटल डिशेज भी परोसी जाएंगी। राष्ट्रपति भवन का किचन कोई आम किचन नहीं है बल्कि यह दुनियाभर के व्यंजनों को बेहद स्वाद बनाने के साथ ही उतने ही शानदार तरीके से परोसने में फेमस है। कहा जाता है ग्लोबल डिप्लोमेसी शानदार खाना भी एक खास भूमिका निभाता है और ये बात राष्ट्रपति भवन की किचन से बेहतर कोई नहीं जानता। यहां के रसोइए हर दावत को इतने बेहतरीन तरीके से अंजाम देते हैं कि अतिथि स्वाद के साथ खातिरदारी की तारीफ भी हमेशा करते हैं।

दिल्ली और आसपास ट्रैफिक डायवर्जन

जी20 के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। दिल्ली या आसपास रहने वाले लोग दिल्ली में प्रवेश या कहीं भी आने-जाने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट को जरूर देख लेंं। हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह में होने वाले जी-20 सम्मेलन में भी विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। डीसीपी ट्रैफिक विजेंद्र विज ने बताया कि गुरुवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक एनएच-48 पर किसी भी प्रकार के वाहनों का संचालन प्रतिबंधित होगा।

आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले वाहनों को अनुमति

नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सभी स्कूल, कार्यालय, रेस्तरां, मॉल और बाजार बंद रहेंगे। केवल दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति जैसी आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी। शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली जाने वाले निवासियों को उचित आईडी की आवश्यकता होगी। मेट्रो चल रही है, लेकिन कुछ रूट पर बंद रहेगी। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान 10 से 15 मिनट के लिए मेट्रो स्टेशन के कुछ गेट बंद हो सकते हैं। तीन सीटों वाले रिक्शा और टैक्सियों को नई दिल्ली जिले के बाहर की सड़कों पर चलने की अनुमति होगी।बसें भी चालू हैं, खासकर रिंग रोड पर चलने वाली बसें।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook