Bigg Boss OTT 3 Finale: सना मकबूल ने जीता बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब, रैपर नेजी को हराकर अपने नाम की ट्राफी

0
137
Bigg Boss OTT 3 Finale सना मकबूल ने जीता बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब, रैपर नेजी को हराकर अपने नाम की ट्राफी
Bigg Boss OTT 3 Finale : सना मकबूल ने जीता बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब, रैपर नेजी को हराकर अपने नाम की ट्राफी

Bigg Boss OTT 3 Winner, (आज समाज), मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज सना मकबूल के सिर पर सजा है। पिछले कल हुए ग्रैंड फिनाले में उन्होंने रैपर नेजी को हराकर ट्राफी अपने नाम की। ट्रॉफी के साथ ही सना 25 लाख रुपये प्राइज मनी भी जीती हैं। विजेता बन सना काफी भावुक हो गईं। छह सप्ताह में कई चुनौतियां पार करने के बाद सना ने बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीता है। वह पहले दिन से डंके पर कहती आई थीं कि मैं सेल्फिश हूं और बस ट्राफी जीतने आई हूं।

बिंदास और बेबाक एटीट्यूटड आया काम

बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस का बॉस लेडी एटीट्यूटड फैंस लोगों को पसंद आया। सेल्फ कॉन्फिडेंट नेचर ने उन्हें भीड़ में सबसे अलग दिखाया। खुद को डीवा कहने वाली सना कभी चुलबुली दिखीं तो कभी मास्टरमाइंड लगींं। जो करना चाहती थीं करके हटीं। उन्होंने सिर्फ अपने शानदार गेम प्लान के बदौलत ही फाइनल में ही जगह पक्की नहीं की, बल्कि दर्शकों को भी काफी इम्प्रेस किया था। हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने वाली सना मकबूल घर का काम हो या फिर दोस्ती, हर चीज में सबसे आगे दिखाई दी।

डांट खाई पर इरादे कभी नहीं टूटे

सना हो ‘हर वीकेंट का वार होस्ट’ अनिल कपूर से डांट पड़ी लेकिन उनके इरादे कभी नहीं टूटे, वो तन्हा होने पर भी नहीं डरीं। उनकी स्ट्रांग हेडेड पर्सेनेलिटी ने सबका दिल जीता।

21 जून से टोटल 16 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी शुरुआत

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शुरुआत 21 जून से टोटल 16 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी। बिग बॉस के घर में डेढ़ महीने खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस साल मेकर्स ने शो में काफी कुछ अलग किया, जिसमें सबसे पहले होस्ट का बदलना था। सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने शो होस्ट किया।

शो में शिवानी कुमारी, सना मकबूल वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, मुनीषा खटवानी, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, नीरत गोयत, पौलमी दास, पायल मलिक, अरमान मलिका, कृतिका मलिक, साई केतन राव, नेजी, रणवीर शौरी और शामिल थे।

हालांकि, टॉप 5 से पहले ही घर से वो कंटेस्टेंट बाहर हो गए, जिनका पलड़ा भारी लग रहा था। टॉप 5 में जो कंटेस्टेंट रहे, उसमें- सना मकबूल, कृतिका मलिक, साई केतन राव, नेजी और रणवीर शौरी शामिल थे। पर फिनाले में सबसे पहले कृतिका मलिक बाहर हो गईं। इसके बाद साई केतन राव को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।