G-7 Summit 2023 Update: पीएम मोदी का वैश्विक समस्याओं के बीच मानव-केंद्रित विकास पर जोर

0
262
G-7 Summit 2023 Update
G7 शिखर सम्मेलन में नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा व अन्य। 

Aaj Samaj (आज समाज), G-7 Summit 2023 Update, हिरोशिमा (जापान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक समस्याओं के बीच ह्यूमन सेंट्रिक डेवलपमेंट यानी मानव-केंद्रित विकास पर फोकस करने पर बल दिया है। उन्होंने कहा, दुनिया वर्तमान में आतंकवाद, कोरोना महामारी व जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है और यह सारे संकट पूरे विश्व के विकास को प्रभावित कर रहे हैं। दरअसल पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान के हिरोशिमा पहुंचे थे और बैठक के इतर जापान मीडिया को पहली बाद दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने उक्त बातें कहीं। जी-7 देशों के इस सम्मेलन का प्रमुख मुद्दा रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन है।

  • हिरोशिमा में मोदी ने किया महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण
  • बापू की जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पन का उदाहरण

G-7 Summit 2023 Update

आतंकवाद, कोरोना व जलवायु परिवर्तन का हल प्राथमिकता

प्रधानमंत्री ने इंटरव्यू में कहा, आतंकवाद, कोरोना महामारी व जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों का हल निकालना भारत की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, जापान और अन्य साझेदारों के साथ सहयोग के जरिए हम ह्यूमन सेंट्रिक डेवलपमेंट पर जोर देंगे।  जापानी मीडिया ने मोदी से इंटरव्यू में पूछा था कि सुपर पावर कहे जाने वाले देशों के बीच इस समय अस्थिरता है और ऐसे में भारत विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए कैसे इन देशों के साथ काम करेगा।

कई जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते फूड एंड एनर्जी सप्लाई चेन प्रभावित

मोदी ने यह भी कहा कि कई जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते फूड एंड एनर्जी सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, हमें इसका हल निकालने के लिए जापान और समान विचारधारा वाले देशों के साथ सहयोग की जरूरत है। पीएम ने कहा- सप्लाई चेन में बाधा, आर्थिक सुधार, ऊर्जा अस्थिरता, क्लाइमेट चेंज, हेल्थकेयर, फूड सिक्योरिटी जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए जी-7 और जी-20 के बीच सहयोग को मजबूत करना जरूरी है।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात

पीएम मोदी ने  इससे पहले आज सुबह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता में भारत-जापान के रिश्ते पर चर्चा हुई। मोदी ने कहा कि जापानी पीएम के साथ बेहतरीन बातचीत हुई। उन्होंने कहा, हमने भारत-जापान के रिश्तों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। मोदी ने शनिवार को हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण किया।

उन्होंने कहा, बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है। जी-7 समिट के दौरान अपने वियतनामी समकक्ष फाम मिन्ह चिन्ह के साथ भी मुलाकात की। उन्होंने एनर्जी, टेक्नोलॉजी, कॉमर्स और डिफेंस जैसे मुद्दों में भारत-वियतनाम मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसके अलावा मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ मुलाकात कर दोनों देशों के बीच दोस्ती और विकास क्षेत्रों को मजबूत करने को बातचीत की।

चीन से समुद्री विवाद के शांतिपूर्वक हल पर भारत का भरोसा

जापानी मीडिया के साथ इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि भारत चीन के साथ समुद्री विवाद का शांतिपूर्व हल निकालने के पक्ष में है। पीएम मोदी से पूछा गया था कि साउथ चाइना सी और ईस्ट चाइना सी में हो रहे चीनी सेना के विस्तार और ताइवान की स्थिति पर भारत का क्या रुख है। इस पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर समुद्री विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देते हुए भारत अपनी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और समस्या का हमेशा शांतिपूर्ण हल निकालने में भरोसा करता है। मोदी ने कहा, हमने इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के साथ संबंधों को सुधारा है।

मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गले लगाया

G-7 Summit 2023 Update

जापान में चल रहे शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का जापानी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने स्वागत किया। इस दौरान वह दोनों से मजाकिया अंदाज में मिले। बाद में पीएम मोदी आकर हॉल में बैठ गए। मोदी के एक तरफ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति और फ्रांस के राष्ट्रपति बैठे हुए थे। जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हॉल में आए तो वह पीएम मोदी की ओर बढ़ने लगे। अमेरिका राष्ट्रपति के आने का पता चलने पर तुरंत मोदी अपनी कुर्सी से उठे और जाकर उन्हें गले लगाया। अमेरिका राष्ट्रपति की कुर्सी दूसरी तरफ थी। ऐसे में वह सिर्फ पीएम मोदी से मिलने के लिए उनकी तरफ आए। गले मिलने के बाद उन दोनों ने एक दूसरे का हाथ को थामे हुए कुछ बातचीत भी की।

यह भी पढ़ें : G20 Meet Botcott: श्रीनगर में जी-20 की बैठक पर बौखलाया चीन, भाग लेने से इनकार

यह भी पढ़ें : 20 May Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी कुछ जगह हीटवेव का अलर्ट

यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे

Connect With Us: Twitter Facebook

G-7 Summit 2023 UpdateEmphasis on human centric development necessary amid global problems