G-20 Think Competition के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा आरपीएस महेंद्रगढ़

0
169
 टीम सदस्यों वह उनके शिक्षक को सम्मानित करते विद्यालय की चेयरपर्सन।
 टीम सदस्यों वह उनके शिक्षक को सम्मानित करते विद्यालय की चेयरपर्सन।
  • 10 अक्टूबर को होगा क्वार्टर फाइनल, देश भर की 8 टीम लेंगी भाग
  • गेटवे ऑफ इंडिया पर 14 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला
  • गुणात्मक व शोधात्मक शिक्षा पद्धति के माध्यम से बच्चों का किया जाता है ज्ञानार्जन : चेयरपर्सन

Aaj Samaj (आज समाज), G-20 Think Competition, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जी-20 थिंक प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में सफलता प्राप्त कर आरपीएस महेंद्रगढ़ की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बना लिया है। 10 अक्टूबर को होने वाले क्वार्टर फाइनल में विद्यालय की टीम सदस्य समीर और दक्ष फाइनल में जगह बनाने के लिए अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। टीम सदस्यों वह उनके शिक्षक को विद्यालय की चेयरपर्सन, सीईओ व विद्यालय प्राचार्य ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसी प्रकार से सफलता प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

विद्यालय के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन ने कहा कि आरपीएस विद्यालय अपने बच्चों को गुणात्मक व शोधात्मक शिक्षा पद्धति के माध्यम से उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है । अभिभावकों के विश्वास के अनुरूप आज आरपीएस ग्रुप अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में उन्हें आगे बढ़ने का काम कर रहा है। ग्रुप के सीईओ ने कहा कि बच्चों को समय पर उचित मंच का मिलना आवश्यक है। आज आरपीएस विद्यालय के बच्चे शिक्षा ही नहीं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। विद्यालय प्राचार्य ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता का मार्ग हमेशा कड़ी मेहनत से होकर गुजरता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य साधकर उसकी प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

जी-20 थिंक प्रतियोगिता के विषय में शिक्षक ने बताया कि हाल ही में भारतीय सेना द्वारा जी-20 थिंक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता के दो राउंड पूरे हो चुके हैं। पहले राउंड के बाद अब दूसरे राउंड में भी आरपीएस की टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए सफलता प्राप्त कर अपनी जगह बना ली है। प्रथम राउंड में देशभर के 11700 स्कूलों से लाखों विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।

इस प्रतियोगिता में जनरल नॉलेज, जी 20, जलवायु परिवर्तन आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। क्वार्टर फाइनल के लिए देश भर से आठ टीमों का चयन किया गया है जिसमें आरपीएस महेंद्रगढ़ की टीम भी शामिल है। 10 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल होगा। इसके बाद 14 नवंबर को गेटवे ऑफ इंडिया पर फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल में विजेता रहने वाली टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

यह भी पढ़े  : Reliance Foundation : एशियाई खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े एथलीटों का जलवा, 12 पदक जीते

यह भी पढ़े  : Haryana Yadav Mahasabha : राकेश यादव बने हरियाणा यादव महासभा के युवा उपाध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook