G-20 Summit: ब्राजील में बाइडेन व यूएन महासचिव सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिले पीएम मोदी

0
1567
G-20 Summit: ब्राजील में बाइडेन व यूएन महासचिव सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिले पीएम मोदी
G-20 Summit: ब्राजील में बाइडेन व यूएन महासचिव सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिले पीएम मोदी
  • चीनी राष्ट्रपति से भी मिल सकते हैं मोदी
  • हमने सतत विकास को प्रायरिटी दी : पीएम

Brazil G-20 Summit, (आज समाज), रियो डी जनेरियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाकात की। बाइडेन से मुलाकात के बाद पीएम ने सोशल मीडिया पर कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलकर हमेशा खुशी होती है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी सम्मेलन में पहुंचे हैं और उनसे भी मोदी की मुलाकात हो सकती है। बाइडेन ने मोदी के साथ हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Nigeria: नाइजीरिया ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

ग्लोबल साउथ की आवाज उठाई

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 सम्मेलन हो रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने सबसे पहले जी20 सम्मेलन के सफल आयोजन व इसके लिए किए गए इंतजाम के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को बधाई दी। साथ ही पीएम ने अपने संबोधन में ग्लोबल साउथ की आवाज भी उठाई।

वैश्विक शासन के संस्थानों में सुधार का भी आह्वान किया। पीएम मोदी ने यह भी कहा, पिछले वर्ष भारत में आयोजित किए गए जी-20 सम्मेलन में लिए गए फैसलों को ब्राजील की अगुवाई में हो रहे सम्मेलन में आगे बढ़ाया गया है जो संतोषजनक है। उन्होंने कहा, जी-20 सम्मेलन में हमने सतत विकास को प्रायरिटी दी है।

जानें ग्लोबल साउथ पर मोदी ने क्या कहा

ग्लोबल साउथ पर मोदी ने कहा, दुनिया भर में चल रहे संघर्षों के कारण उत्पन्न हुए पर ईंधन, खाद्य व उर्वरक आदि की समस्या से सबसे ज्यादा बुरा असर ग्लोबल देशों पर पड़ा है और जी-20 के देशों को इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।पीएम ने कहा, भारत की ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ का थीम मौजूदा सम्मेलन यानी ब्राजील में हो रही इस समिट में भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना पिछले साल था।

पीएम ने कहा, यहां ‘भूख, गरीबी व सामाजिक समावेशन के खिलाफ लड़ाई’ विषय पर सत्र आयोजित किया गया है। मोदी ने कहा, समिट की चर्चा तभी कामयाब होगी जब हम सब मिलकर ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं व चुनौतियों पर फोकस करेंगे। पीएम मोदी ने कहा, नई दिल्ली शिखर सम्मेलन में जिस तरह से हमने अफ्रीकी संघ को जी-20 की स्थायी सदस्यता देर ग्लोबल साउथ की आवाज बुलंद की थी उसी तरह हम वैश्विक शासन वाली संस्थाओं में भी सुधार करेंगे।

जानिए क्या है जी-20

जी20 दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतरराष्ट्रीय मंच है और इसमें यूरोपीय संघ (ईयू) समेत 19 सदस्य देश शामिल हैं। इस समूह का मकसद मुख्य तौर पर वित्तीय स्थिरता, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक अर्थव्यवस्था व अन्य महत्वपूर्ण वैश्विक मसलों पर विचार-विमर्श के साथ ही सहयोग करना है। यह मंच वैश्विक नीति तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाता है।

यह भी पढ़ें :  Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर बनी मिस यूनिवर्स