Aaj Samaj (आज समाज), G-20 Health Ministers Meeting, नई दिल्ली: पीएम मोदी ने शुक्रवार को जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक को भी वर्चुअली संबोधित किया। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बैठक हो रही थी। पीएम ने इस दौरान देश की जनता का भविष्य में आने वाली स्वास्थ्य आपात की स्थिति को रोकने, उसके लिए तैयारी करने और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

  • भारत टीबी उन्मूलन का लक्ष्य हासिल करने की राह पर

कोविड 19 में लोगों ने अपना साहस दिखाया

पीएम ने कहा, जैसे कोविड 19 में लोगों ने अपना साहस दिखाया वैसे ही भविष्य में आने वाली किसी भी हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए सभी को तैयार रहना होगा। पीएम ने कहा, डिजिटल समाधान और नवाचार हमारे प्रयासों को न्यायसंगत व समावेशी बनाने के उपयोगी साधन हैं। वैश्विक स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल विभिन्न डिजिटल स्वास्थ्य पहलों को एक साझा मंच पर लाएगी।

प्रौद्योगिकी की समान उपलब्धता को सुविधाजनक बनाने की अपील

प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी की समान उपलब्धता को सुविधाजनक बनाने की भी अपील की। उन्होंने कहा, यह पहल वैश्विक दक्षिण के देशों को स्वास्थ्य सेवा वितरण में अंतर को कम करने की अनुमति देगी। यह हमें सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) प्राप्त करने के हमारे लक्ष्य के एक कदम और करीब ले जाएगा।

वैश्विक समय सीमा से पहले भारत में टीबी खत्म होगा

पीएम ने जी-20 सदस्यों को बताया कि भारत लोगों की भागीदारी की मदद से वैश्विक समय सीमा से पहले ही क्षय रोग (टीबी) को खत्म कर देगा। उन्होंने कहा, हमने देश के लोगों से टीबी उन्मूलन के लिए नि-क्षय मित्र बनने का आह्वान किया है। इसके तहत लगभग 10 लाख मरीजों को नागरिकों ने गोद लिया है। मोदी ने कहा कि अब हम 2030 के वैश्विक लक्ष्य से काफी पहले टीबी उन्मूलन हासिल करने की राह पर हैं। उन्होंने कहा कि हमें अगली स्वास्थ्य आपात स्थिति (जैसे कि कोविड-19) को रोकने, उसके लिये तैयारी करने और प्रतिक्रिया देने के वास्ते तैयार रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook