नईदिल्ली। आज बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर पीएम ने वर्चुअल वेसाक ग्लोबल सेलिब्रेशन” के अवसर कहा कि ‘पहले जैसी नहीं रहेगी अब धरती। उन्होंने कहा कि कोविड से पहलेऔर बाद केतौर पर याद की जाएंगी भविष्य की घटनाएं’। गौरतलब है कि भारत इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही भयानक और खतरनाक साबित हुई है। हर दिन कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या भी लाखों मेंहै और प्रतिदिन कोरोना महामारी केकारण हजारोंलोगोंकी मौत हो रही है। बुधवार को वर्चअल संबोधन मेंपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 के बाद धरती पहले जैसा नहीं रहेगी। भविष्य में होने वाली घटनाओं को प्री या पोस्ट कोविड के रूप में याद किया जाएगा।
अपनेसंबोधान में उन्होंने कहा कि अब इस महामारी को लेकर बेहतर समझ विकसित हो गई है। हमारे पास टीके उपलब्ध हैं जो लोगों की जान बचाने और महामारी को हराने के लिए महत्वपूर्ण है। भारत को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है। भारत इस चुनौती का मजबूती से मुकाबला कर रहा है और इसमें टीके की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस महामारी मेंअपनी जान गवांने वालों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। पीएम ने कहा कि अपने परिवार के सदस्य या अपने किसी प्रियजनों को इस महामारी मेंखोनेवाले लोगों केदुख में शामिल हैं। वेसाक ग्लोबल सेलिब्रेशन केइस आयोजन का भारत सरकार ने संस्कृति मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) के सहयोग से किया था। इसमें दुनिया भर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुख शामिल रहे। पीएमओ के मुताबिक इस समारोह को दुनिया के 50 से अधिक प्रमुख बौद्ध धार्मिक नेता संबोधित करेंगे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.