Aaj Samaj, (आज समाज) ,Fury March In Honor Of Wrestlers , अंबाला : रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव बहन कुमारी शैलजा के दिशा निर्देश अनुसार हरियाणा की बेटियों के द्वारा इंसाफ की गुहार के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर जारी संघर्ष के समर्थन में एक रोष मार्च निकाला गया।यह रोष मार्च जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला छावनी के द्वारा आज शाम 5:30 बजे कांग्रेस भवन कांग्रेस भवन से आरंभ होकर अंबाला छावनी के मुख्य बाजारों से होता हुआ सदर बाजार चौक पर संपन्न हुआ। इस रोष मार्च में अम्बाला के पहलवानों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इस मौके पर युवा नेता एवं पूर्व पार्षद परविंदर सिंह परी ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को इंसाफ नहीं मिला तो इससे आक्रोश बढ़ेगा।
सभी प्रदर्शनकारियों में भारी रोष
पहलवानों ने रोष मार्च निकलते हुए कहा कि हरियाणा सब से ज़्यादा गोल्ड खेल में लाता है और यहां के खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा तो हरियाणा के सभी लोग प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर देश के कई जाने-माने पहलवान पिछले 20 दिनों से भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं । खिलाड़ी बृजभूषण के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हरियाणा की बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए सभी प्रदर्शनकारियों में भारी रोष पाया गया।
इस दौरान युवा नेता एवं पूर्व पार्षद परविंदर सिंह परी ने कहा कि अगर जल्द ही बृजभूषण की गिरफ्तारी ना हुई तो यह रोष प्रदर्शन एक जन आंदोलन का रूप ले लेगा। वही पूर्व डिप्टी मेयर सुधीर जयसवाल और सतीश कनौजिया कहा कि कहां गए वह लोग लुभावनी नारे देने वाले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। वही महिला खिलाड़ियों के प्रति सरकार का नकारात्मक रवैया देखते हुए भाजपा महिला नेत्री श्रीमती पूनम मछाल भाजपा को अलविदा कहते हुए अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई। आज के इस रोष मार्च में विशेष रुप से अंबाला के 100 वर्ष से भी अधिक गुरुदयाल अखाड़ा के उस्ताद, पवन कुमार यादव श्यामलाल सोहनलाल होरीलाल जसबीर सिंह दयाराम पहलवान आदि और संख्या में मौजूद रहे।
इस मौके पर ये सभी उपस्थित रहे
इस मौके पर बहादुर सिंह शंटी महिला अध्यक्ष गौरी शर्मा सतीश कनौजिया, मनीष राणा, नवजिंदर सिंह, संदीप सिंह, संजीव कुमार, देवेंद्र चौहान, मुकेश पाल, विजय कुमार पप्पल, अनिका शुक्ला, नितिन, अमित गुलाटी, चीनू सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Fraud Case सिंगापुर में दाखिला कराने के नाम पर हड़पे 2.45 लाख रुपये
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 14 May 2023 : इन लोगों को मिलेगी धन-संपत्ति और वैभव, जानें अपना दैनिक राशिफल
Connect With Us: Twitter Facebook