गगन बावा, गुरदासपुर:
कंप्यूटर टीचर यूनियन जिला गुरदासपुर के प्रधान गुरपिंदर सिंह गिल और प्रदेश महासचिव परविंदर सिंह के नेतृत्व में 2 अक्टूबर की रैली की तैयारियों को लेकर फिश पार्क में बैठक हुई। इसमें यूनियन के कमेटी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते यूनियन नेताओं ने नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब सरकार से पिछले करीब 16 साल से संघर्ष कर रहे 7000 कंप्यूटर टीचरों को बिना शर्त नियुक्ति की तारीख से शिक्षा विभाग में मर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को डिजिटल और ऑनलाइन करने वाले रेगुलर कंप्यूटर टीचरों के नियुक्ति पत्र और राज्यपाल की प्रसन्नता पूर्वक अनुमति के तहत जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कंप्यूटर टीचरों पर सिविल सर्विस रूल्स लागू किए जाएं, रहते 2 एसीपी और आईआर जारी किए जाएं, नई पेंशन स्कीम लागू की जाए और बनता बकाया दिया जाए। करीब 70 मृत कंप्यूटर टीचरों के आश्रितों को नौकरी दी जाए और उनके परिवारों की मदद की जाए। कंप्यूटर टीचरों की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए कंप्यूटर टीचरों को बिना शर्त नियुक्ति की तारीख से शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए।
यूनियन नेताओं ने बताया कि पिछले दिनों पंजाब सरकार के साथ संगठन की हुई पैनल बैठक में फैसला लिया गया था कि कंप्यूटर टीचरों पर पंजाब सिविल सर्विस नियम उनके नियुक्ति पत्र में दर्ज शर्तों के अनुसार लागू किए जाएंगे, इंटरम रिलीफ 2017 से लागू की जाएगी, सीपीएफ की कटौती सभी कंप्यूटर टीचरों पर लागू होगी, बकाया रहते एसीपी 4 साला 9 साला तरक्कियां लगाई जाएंगी। इस संबंधी एक फाइल शिक्षा विभाग के शिक्षा सचिव की ओर से शिक्षा मंत्री पंजाब के आदेश से तैयार कर वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजी गई है, लेकिन काफी दिन बीतने के बावजूद भी वित्त विभाग की ओर से फाइल को पास नहीं किया गया। इसके चलते कंप्यूटर टीचरों में सरकार के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है। यूनियन नेताओं ने बताया कि सरकार की इस नीति से दुखी होकर एक बार फिर कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष के लिए विवश हो गए हैं। इसी कड़ी के तहत समूह कंप्यूटर टीचर 2 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय रोष रैली करेंगे। इसमें पंजाब भर के कंप्यूटर टीचर परिवारों के साथ शामिल होकर मुख्यमंत्री के घर का घेराव करेंगे। इस मौके पर नरिंदर पाल, केवल कृष्ण, बलविंदर कुमार, प्रदीप शर्मा, मनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, अमित कुमार, इंद्रजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, सतीश माही, सतीश शर्मा, सतेंद्र पाल सिंह, हेमंत कुमार, नरेश कुमार, गुरप्रीत सोहल, राकेश कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।