भिवानी: गंदे पानी की सप्लाई जहरगिरी आश्रम के नजदीकी लोगों में रोष

0
372

पवन शर्मा, भिवानी:
हालुवास गेट व जहर गिरी आश्रम गली में 15 दिनों से घरों में सिविर का गंदा पानी की सप्लाई की जा रही है। जिससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष है। क्षेत्रवासी बाबुलाल सोनी, पूनम शर्मा, रश्मिी यादव, ऊषा, रश्मि, पूजा, हिमांशु शर्मा, प्रिया शर्मा, मधु बाला, हिम्मत यादव, हिमांशु सोनी व लक्ष्मण गौड़ आदि ने बताया कि यह पानी पीने के लायक नहीं है और ना ही इसका किसी दूसरे कार्य  के लिए प्रयोग किया जा सकता।

सभी मौहल्ला व कालोनी वासी गंदे पानी की सप्लाई की समस्या से भारी परेशान है। गंदे पानी की सप्लाई से चरम रोग व अन्य गंभीर बिमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि गंदे पानी की सप्लाई की समस्या को लेकर वे जिला प्रशासन व विभाग के अधिकारियों को सूचित करवा चुके हैं लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया। उन्होंने बताया कि पीने के पानी के लिए मजबूरी में हर रोज 500 रुपए में टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। सप्लाई में छोड़े गए गंदे पानी का प्रयोग करने से बच्चे व नागरिक बीमार पड़ रहे हैं।