NHAI द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता के पेट्रोल पंप के सामने की गई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष

0
366
Fury among Congress workers over action taken by NHAI in front of Congress worker's petrol pump
Fury among Congress workers over action taken by NHAI in front of Congress worker's petrol pump

इशिका ठाकुर,करनाल:

भारत जोड़ो यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से भाजपा बौखला गई है। एनएचआईए ने हाइवे स्थित कांग्रेस नेता जोगिंद्र चौहान के पेट्रोल पंप का रास्ता बंद कर दिया। इस पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट करते हुए सरकार पर द्वेषभाव से राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। पेट्रोल पंप पर दिनभर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मीटिंग चली। मीटिंग में कहा गया कि अगर तीन दिन के भीतर रास्ता नहीं खोला जाता तो कार्यकर्ता सडक़ों पर उतर कर विरोध दर्ज करवाएंगे। कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आदेश मिलने के बाद आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे।

पेट्रोल पंप को क्यों निशाना बनाया

इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान ने कहा कि सरकार ने षडयंत्र रचते हुए यह कार्रवाई करवाई है। कंपनी के अधिकारी सेफ्टी एक्ट की बात कर रह हैं। अगर बात एक्ट की है तो नियमानुसार नोटिस भेजकर पहले मामला संज्ञान में लाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मेरे ही पेट्रोल पंप को क्यों निशाना बनाया गया। इससे साफ होता कि एनएचआईए ने सरकार के कहने पर यह रास्ता बंद किया है। भाजपा सरकार ओछी मानसिकता से काम कर रही है।

इस अवसर पर ये मौजूद रहे

इस अवसर जिला कांग्रेस संयोजक त्रिलोचन सिंह, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, अनिल शर्मा, मदन राणा, रानी कांबोज, ओमप्रकाश सलूजा, प्रशोत्तम वाल्मीकि, पप्पू लाठर, मनिंदर सिंह शंटी, ललित अरोड़ा, रमेश सैनी, मीनू दुआ, सुरजीत सिंह, मनोज शर्मा, जगीर सैनी, सोनी शर्मा, एमएस महिंद्रू, अमर सिंह भोला, परमजीत वाल्मीकि, संदीप कुमार, डा. जगमाल सिंह, गगन मेहता, सुनहरा वाल्मीकि, सुरेंद्र सरपंच, कुलदीप राणा, गुरदयाल सिंह, धर्मबीर शर्मा, विपिन, सुनील शर्मा, हरीराम, सुरेंंद्र सिंह, नरेंद्र जांगड़ा, रामेश्वर दास, रणपाल संधु, राजेंद्र सिंह भोला, नैनपाल, जसबीर स्वामी, श्रवण कुमार, विकास विग, विजय पहलवान, अरूण शर्मा व रणदीप सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : पुलिस कर्मी अपने व्यवहार में लाएं बदलाव:शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ० कमल गुप्ता

ये भी पढ़ें :नारनौल ब्रांच में बहेगा 200 क्यूसिक अधिक पानी

ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या

Connect With Us: Twitter Facebook