Funny Children’s Day Wishes Jokes: चिल्ड्रन डे पर फनी जोक्‍स, पढ़कर हो जाएंगे सब लोटपोट

Funny Children’s Day Wishes Messages, Whatsapp Status, Jokes: बाल दिवस की शुभकामनाओं वाले संदेशों और चुटकुलों का सबसे अद्भुत संग्रह ढूंढें। व्हाट्सएप, फेसबुक पर इन मजेदार बाल दिवस स्टेटस को साझा करें।

Funny Children’s Day Wishes Messages, Jokes

बच्चों के बारे में सबसे अजीब चीजों में से एक यह है कि वे उस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहते हैं। आपको बाल दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

हमारे बचपन का वह दिन
मै बहुत याद करता हु
बचपन यु ही गुजर जाता है
जब तक तक हमको उसका अहसास होता है
तब तक वह अतीत बन जाता है |

ना हँसने का कोई बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था

परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था

आज है चाचा नेहरुजी का जन्म दिन
सभी बच्चे एक साथ आयेगें
चाचा जी की याद में हम सभी
हम सब बच्चे पुरे समा को साथ महकायेंगे

मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे

ऐसी कुछ चीज़ें हैं जिन्हें एक बच्चा खुशी-खुशी और स्वेच्छा से सभी के साथ साझा करेगा- संक्रामक रोग और अपने माता-पिता के रहस्य। हैप्पी बाल दिवस।

हमें बाल दिवस को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि हम सभी के भीतर एक बच्चा है और इसलिए, हम सभी छुट्टी के हकदार हैं।

Funny Children’s Day Jokes

बच्चे का चेहरा सब कुछ कहने की ताकत रखता है। हमारा तात्पर्य चेहरे के मुख भाग से है। हैप्पी बाल दिवस।

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इस दिन हर एक बाप को अपने बच्चे की याद आती है
और इसलिए मुझे भी तुम्हारी याद आई है
अब ये मेसेज मुझे वापिस भेज कर
अपने बाप के साथ बतमीज मत करना
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

रोने की वज़ह ना थी ना कोई हसने का बहाना था
आखिर क्यों हो गयें हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो हमारा बचपन का ज़माना था
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

फूलों के जैसे महकते रहो,
पंछी के जैसे चकते रहो।
सूरज की भांति चमकते रहो,
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो,
सुन्दर भावों से मन को भरो
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
ये है हमारी शुभ कामना,
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

वयस्क: आप कीड़ों के काटने से होने वाली बीमारी को कैसे रोक सकते हैं? बच्चा: बस कोई कीड़ा नहीं काटने से।

आपका जीवन एक साथ और हमेशा के लिए हंसी-मजाक और ढेर सारी मुस्कुराहट से भरा रहे। बाल दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

आपके अंदर का बच्चा सदैव जीवित रहे। आपको बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Funny Children’s Day Status for whatsapp

बच्चे अक्सर इतने गंदे हो जाते हैं क्योंकि वे वयस्कों की तुलना में जमीन के बहुत करीब होते हैं। हैप्पी बाल दिवस।

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,
मेरा उनका नाता दीया बाती का, चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद..!!!

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता!

हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना,
और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें दिया है!
-जवाहर लाल नेहरू

परियों का फसाना था
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आओ मिलकर बाल दिवस मनायें,
देश की आने वाली पीढी को उनका समझयें

Funny children’s day wishes for adults

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी ना आता था.

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना

अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम।
बाल दिवस मुबारक

बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है।
बाल दिवस 2024 की बधाई

बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

चीन दुनिया का एक ऐसा देश है जिसने बाल दिवस पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि तब वे बहुत से लोगों को बहुत सारे उपहार देते हैं।

दुनिया में केवल शिक्षक ही ऐसे हैं जिनके लिए हर दिन बाल दिवस है और इसलिए इस दिन वे छुट्टी के हकदार हैं। हैप्पी बाल दिवस।

Happy Children’s Day Wishes : बाल दिवस पर अपने बड़ों को भेजें ये प्रेरणादायक मैसेज

Amit Gupta

Recent Posts

Yamunanagar News : राज्य स्तरीय डॉक्यूमेंट्री व रील मेकिंग प्रतियोगिता में डीएवी ने अर्जित किया तीसरा स्थान

(Yamunanagar News) यमुनानगर। विश्व संवाद केंद्र की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय डॉक्यूमेंट्र व रील…

6 minutes ago

Yamunanagar News : पढ़ाई के साथ खेलों से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास : श्याम सिंह राणा

(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह…

9 minutes ago

Yamunanagar News : महाविद्यालय छछरौली में हुआ’संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन

(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में महाविद्यालय के राजनीति और इंपॉर्टेंस डे सेलिब्रेशन कमेटी…

13 minutes ago

Yamunanagar News : स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग देने को शहरवासियों के व्हाट्सएप पर जाएंगे जागरूकता संदेश

(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सहयोग देने के लिए अब नगर निगम द्वारा…

16 minutes ago

Congress को भारी पड़ सकता राहुल का भागवत पर हमला, मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति को मिलेगी हवा

Congress Politics, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने…

1 hour ago

BJP Organisational Elections: प्रदेशों में गुटबाजी के चलते संगठन चुनाव में देरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर भी असर

BJP National President, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रदेशों के चुनाव समय पर पूरे…

1 hour ago