• बारिश के मौसम में बढ़ रहे फंगल स्किन संक्रमण के मामले , करनाल के नागरिक हॉस्पिटल में 50% मामले फंगल स्किन संक्रमण के, इसके लक्षण और बचाव.

Aaj Samaj (आज समाज), Fungal Skin Infection, करनाल,26 जुलाई, इशिका ठाकुर
बरसात का मौसम चल रहा है और पिछले काफी दिनों से हरियाणा के कई जिलों में बरसात के पानी के ज्यादा चलते बाढ़ आई हुई थी जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जहां प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध कर रहा था तो वहीं अब करनाल का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है क्योंकि बरसात के दिनों में अब फंगल स्किन संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं फंगल स्किन संक्रमण बरसात के दिनों में ज्यादा होता है और इस साल यह काफी ज्यादा फैला हुआ है जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके मुख्य समस्या बरसात का पानी और बाढ़ है.

50% मामले आ रहे फंगल स्किन संक्रमण के

डॉ मोनिका चर्म रोग विशेषज्ञ नागरिक हॉस्पिटल करनाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास चर्म रोग की हर दिन करीब 300 ओपीडी होती है जिनमें से 50% ओपीडी फंगल स्किन संक्रमण की उनके सामने आ रही है जब से बरसात की समस्या सामने तब से ही यह ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इतने ज्यादा मामले आने का मुख्य कारण बरसात का पानी है क्योंकि बरसात के पानी में कोई भी इंसान पानी में जाता है तो कुछ गंदे पानी से फंगल स्क्रीन संक्रमण की बीमारी होती है. और यह हर वर्ग के इंसान में देखा जा रहा है क्योंकि हर कोई बरसात के पानी में गीला हो जाता है जिसके चलते वह इस संक्रमण का शिकार हो जाता है.

संक्रमण के लक्षण

डॉ मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि फंगल स्किन संक्रमण के कई लक्षण है जिसे कोई भी व्यक्ति इसकी आसानी से पहचान कर सकता है. इस संक्रमण में शरीर पर लाल रंग के दाग या दाने हो जाते हैं, जिसमें बहुत ज्यादा खुजली होती है और यह लगातार आगे फैलता जाता है, इंसान के पैरों में यह ज्यादा देखने को मिल रहा है, क्योंकि अगर बरसात के पानी में पूरी बॉडी गीली ना हो तो कम से कम इंसान के पैर जरूर मिले होते हैं जिसके चलते यह संक्रमण का शिकार हो जाता है.

संक्रमण के बचाव

डॉ मोनिका ने बताया कि इस संक्रमण से बचाव करने के लिए किसी भी इंसान को सबसे पहले थोड़ी सी समस्या होने पर डॉक्टर से अवश्य अपनी समस्या को दिखाना चाहिए , उसके बाद इंसान को उसको अपने आप को सुख रखना चाहिए क्योंकि गीले पानी के चलते यह ज्यादा फैलता है और गंभीर हो जाता है. घर में अगर वह कोई कपड़ा प्रयोग कर रहा है तो उस कपड़े का प्रयोग कोई दूसरा ना करें और उसको धुले हुए, साफ, सूती और खुले कपड़े डालने चाहिए और डॉक्टर ने जितने दिन का ट्रीटमेंट बताया है, उस ट्रीटमेंट को पूरा करें वह बीच में ट्रीटमेंट छोड़ देता है तो कई महीनों तक इसका इलाज मरीज को लेना पड़ेगा , और संक्रमण काफी गंभीर भी हो सकता है जिसमें ठीक होने में काफी समय लग सकता है. बरसात के पानी में भीगने से बचना चाहिए. संक्रमण के दौरान हेल्दी डाइट लेनी चाहिए जिससे इंसान की इम्यूनिटी काफी अच्छे बनी रहे और संक्रमण का असर कम हो .

संक्रमण एक से दूसरे इंसान मे फैलता है

डॉ मोनिका ने बताया कि यह फंगल स्किन प्रोबलम एक संक्रमण की बीमारी है अगर परिवार में किसी एक सदस्य को यह बीमारी हो जाती है तो को अन्य दूसरे परिवार के सदस्यों से दूर रहना चाहिए क्योंकि यह एक सदस्य से दूसरे सदस्य में बहुत तेजी से फैलता है. इस दौरान अगर किसी भी सदस्य को या संक्रमण हो जाता है तो उसके प्रयोग किया हुआ कोई भी कपड़ा कोई दूसरा इंसान प्रयोग ना करें और उसको अकेले रूम में रहना चाहिए ताकि वह किसी दूसरे के संपर्क में ना आए. अगर किसी भी परिवार के कई सदस्यों को यह बीमारी हो जाती है एक इंसान सरकारी हॉस्पिटल में आकर अपना चेकअप करा कर सभी सदस्यों की टीम मेडिसिन लेकर उनका ट्रीटमेंट शुरू कर सकते हैं .

कम इम्यूनिटी शुगर और एचआईवी के पीड़ित मे जल्दी से फैलता है इसका संक्रमण

डॉ मोनिका ने बताया कि वैसे यह संक्रमण किसी भी आम इंसान में हो सकता है लेकिन अगर किसी इंसान की इम्युनिटी कमजोर है तो उसने यह ज्यादा तेजी से फैलता है वहीं जिन लोगों को शुगर व एचआईवी की बीमारी है उनको बरसात के दिनों में काफी ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि अगर वह लोग इनका शिकार हो जाते हैं लोग उनको ठीक होने में कई महीने लग जाते हैं . तो ऐसे कम इम्यूनिटी शुगर और एचआईवी के पीड़ित लोगों को अपना इस मौसम में खास ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत किसान 31 तक करवा सकते हैं फसलों का बीमा

यह भी पढ़ें : Online Fraud In Mahendragarh : ऑनलाइन फ्रॉड की 25 हजार की राशि कराई वापस

Connect With Us: Twitter Facebook