Fungal Nail Infection : जानिए बच्चों के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन के कारण

0
79
Fungal Nail Infection

Fungal Nail Infection: बच्चों को कई तरह की समस्याए हो सकती हैं। उनकी स्किन और नाखून बेहद ही कोमल व नाजुक होते हैं। कुछ बच्चों के नाखून में फंगल इंफेक्शन की समस्या हो सकती हैं। हालांकि यह समस्या वयस्कों में अधिक देखने को मिलती है। डॉक्टर्स के मुताबिक बच्चों में फंगल नेल इंफेक्शन का इलाज किया जा सकता है। लेकिन इस दौरान बच्चों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

जब फंगस के पास नाखून में फैलने के लिए सही परिस्थितियां होती हैं, तो वे संक्रमण का कारण बनते हैं। निम्नलिखित कारक फंगस के कारण नाखून या पैर के नाखून को संक्रमित कर सकते हैं।

बच्चों के पैरों में पूरा दिन जूता व मोजे पहनाने से पसीना आना, आदि।
वेंटिलेशन वाले जूते और पसीना न सोखने वाले मोज़े या पूरे दिन जूते पहनने से पसीने के कारण पैर के नाखून में फंगल संक्रमण हो सकता है।
दूसरों के साथ तौलिये और नैपकिन साझा करने से बच्चे को फंगस हो सकता है।
जो बच्चे पानी में खेलते हैं या तैरते हैं उनके हाथ और पैर लंबे समय तक गीले रह सकते हैं, जिससे फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
डायबिटीज, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली और परिसंचरण तंत्र की समस्याओं वाले बच्चों को अधिक खतरा हो सकता है।
कुछ स्थितियां, जैसे सोरायसिस, एक ऑटोइम्यून विकार जो त्वचा में खुजली और पपड़ीदार बना देता है। मौजूदा नाखून की चोट भी जोखिम को बढ़ा सकती हैं।
एथलीट फुट के कारण अन्य पैर के नाखूनों में संक्रमण फैल सकता है, जहां से यह नाखूनों तक पहुंच सकता है।
ह्यूमिडिटी और गर्म वातावरण फंगल संक्रमण के समग्र जोखिम को बढ़ा सकता है।

बच्चे के नाखूनों में फंगल इंफेक्शन का इलाज

बच्चे की मौजूदा स्थिति के आधार पर डॉक्टर इलाज के लिए दवा दे सकते हैं।
नाखूनों का फंगल इंफेक्शन दूर करने के लिए त्वचा पर लगाने वाली ट्यूब दी जा सकती है।
अगर, नाखूनों में फंगल इंफेक्शन हो गया हो तो ऐसे में डॉक्टर बच्चे को नाखूनों को निकाल सकते हैं।
फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए वाइट विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है।