Fungal Infection : बारिश के मौसम में होता है फंगल इंफेक्शन, ऐसे करें बचाव

0
288
फंगल इंफेक्शन
फंगल इंफेक्शन

Aaj Samaj (आज समाज), Fungal Infection, अंबाला: 

बारिश के दौरान होने वाले फंगल इंफेक्शन कई तरह के हो सकते हैं। इनमें शामिल हैं-एथलीट्स फुट, दाद-खाज, फंगल नेल इंफेक्शन, छाले आदि। ऐसे अधिकांश संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आसानी फैल सकते हैं। इसलिए इनको लेकर और भी सावधानी रखनी जरूरी होती है। कई बार संक्रमण पैरों की त्वचा से हाथों तक या शरीर के अन्य हिस्सों तक भी बढ़ सकता है। वहीं कई बार यह निजी अंगों के आस-पास या चेहरे पर भी हो सकता है।

जानिए लक्षण

सबसे आम है खुजली का होना और त्वचा का लाल हो जाना या खुजली वाली जगह पर छाले या फफोले हो जाना। इसके अलावा जलन और डंक लगने जैसा महसूस हो सकता है या त्वचा जगह जगह से निकल भी सकती है। कई बार पस वाली फुंसियां भी हो सकती हैं।

  • इन बातों का रखें ध्यान
  • ठंडे या गीले कपड़े पहनने से बचें
  • बारिश में भीगने के बाद तुरन्त शरीर को पूरी तरह सुखाएं और साफ व सूखे कपड़े पहनें
  • हाथ पैरों को साफ रखें और गीले मोजे या फुटवेयर पहनने से बचें
  • अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है तो उसका तौलिया, कंघा, कपड़े आदि का इस्तेमाल अन्य स्वस्थ व्यक्ति न करें
    प्रभावित जगह पर डॉक्टर की सलाह से किसी क्रीम या लोशन का प्रयोग करें
  • अगर पैरों में दिक्कत हो तो जूते पहनने से बचें
  • रोज नहाएं और शरीर को साफ रखें
  • सामान्य साबुन या शैम्पू की जगह मेडिकेटेड साधनों का प्रयोग करें
    ढीले-ढाले कॉटन के कपड़े पहनें
  • डायबटीज़ के मरीज अतिरिक्त सावधानी रखें और डायबिटीज को कंट्रोल में रखें
  • अपने वजन को संतुलित रखें
  • यदि आपके घर मे पालतू जानवर हैं तो एक बार उनकी भी जांच करवाएं कई बार ये जानवर भी ऐसे संक्रमणों की वजह बन सकते हैं।

उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 27 July :इन राशिवालों के लिए शानदार रहेगा दिन, इन राशिवालों वालों को हो सकता है नुकसान

यह भी पढ़ें : Tiranga Yatra : लिपि के कर्मचारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा ,शहीदों को दी सलामी

Connect With Us: Twitter Facebook