सिंगापुर में UPI के जरिए फंड भेजना हुआ बेहद आसान, PayNow के साथ हुआ यह करार

0
244
Fund Transfer in Singapore via UPI

आज समाज डिजिटल, Fund Transfer in Singapore via UPI : भारत की UPI (Unified Payment Interface) ग्लोबल लेवल पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यूपीआई के जरिए हम तेज गति और आसानी के साथ कहीं भी भुगतान कर सकते हैं। वहीं भारतीय यूजर्स अब किसी दूसरे देश में भी UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत की UPI और सिंगापुर के PayNow के साथ एक करार हुआ है। सिंगापुर के पे-नाऊ और भारत के यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के बीच सीमा पार कनेक्टिविटी लॉन्च की जाएगी।

इससे दोनों देशों के बीच क्रॉस-बार्डर कनेक्टिविटी के तहत बेहद आसानी और तेजी के साथ पैसे ट्रासंफर किए जा सकेंगे। सिंगापुर में रहने वाले भारतीय अब यूपीआई के जरिए भारत में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। साथ ही कोई भारतीय छात्र जो सिंगापुर में पढ़ाई कर रहा है उसके अभिभावक बेहद आसानी से डिजिटल पेमेंट कर यूपीआई से उसे पैसे भेज सकेंगे।

पीएम नरेन्द्र मोदी, सिंगापुर के पीएम ली हेशन लूंग, RBI गवर्नर शशिकांत दास और सिंगापुर के मॉनिटरी ऑथिरिटी की मैनेजिंग डायरेक्टर रवि मेनन ने मंगलवार 21 फरवरी को UPI और PayNow की साझेदारी में वर्चुअली इस सर्विस को लॉन्च की है। इस सर्विस के लॉन्च होने के बाद यूजर्स Google Pay, Paytm, PhonePe जैसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करके सिंगापुर में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। (UPI with PayNow)

पीएमओ के मुताबिक, इस सुविधा का शुभारंभ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) के प्रबंध निदेशक रवि मेनन करेंगे। पीएमओ ने कहा कि फिनटेक नवाचार के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते पारिस्थितिक तंत्रों में से एक के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सर्वश्रेष्ठ डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचे के वैश्वीकरण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

UPI के जरिए फंड ट्रांसफर करना काफी सुरक्षित

बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक क्विक पेमेंट तरीका है, जिसका इस्तेमाल करके मोबाइल के जरिए फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके लिए एक वर्चुअल पेमेंट अड्रेस (VPA) जेनरेट होता है। यह तरीका काफी सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसमें बैंक अकाउंट डिटेल शेयर नहीं होता है। यह एक रीयल टाइम सिस्टम है, जिसके जरिए पर्सन-टू-पर्सन (P2P) और पर्सन-टू-मर्चेन्ट (P2M) पेमेंट किया जा सकता है। Also Read – गलत UPI ID में भेज दिए पैसे? जानें कैसे ले सकते हैं रिफंड

जानिए PayNow के बारे में (Fund Transfer in Singapore via UPI)

भारतीय फास्ट पेमेंट सिस्टम UPI की तरह ही सिंगापुर का PayNow भी एक यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम है। यूजर्स अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल बैंक और ई-वॉलेट अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। सिंगापुर के पेमेंट प्लेटफॉर्म PayNow के साथ हुई ये साझेदारी भारतीय यूजर्स को क्रॉस बॉर्डर पेमेंट करने की सुविधा देगी।

ये भी पढ़ें : भारतीय बाजार में फिर बढ़ा FPI का विश्वास, एक हफ्ते में डाले 7600 करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें : GST Council Meeting में हुए कई बड़े फैसले, ये सब चीजें हो जाएंगी सस्ती

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook