Asian Education : शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास भी अति आवश्यक :  सुरेश रावल

0
189
Asian Education
Asian Education
Aaj Samaj (आज समाज),Asian Education,पानीपत : एशियन एजुकेशन पर दीपावली के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया। इस दीपावली उत्सव मंच का संचालन नुसरत व शीतल ने खूबसूरती से किया। प्रोग्राम की आरम्भ में काजल, स्वीटी और हिमांशी ने गणेश वन्दना करके कार्यक्रम आरम्भ किया। इसके पश्चात आरती, मनीषा और हेमा ने खूबसूरत हरियाणवी व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उपरोक्त सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम के अंत में सेंटर डायरेक्टर व भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक सुरेश रावल ने सभी को दिपावली की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए आज के समय पढ़ाई की साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए।

आज के समय में कंप्यूटर शिक्षा अति आवश्यक

रावल ने बताया कि आज के समय में कंप्यूटर शिक्षा अति आवश्यक है। विद्यार्थी को चाहे किसी भी फील्ड में जाना हो, कोई भी फील्ड कंप्यूटर से अछूता नहीं है। चाहे डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमैन बनो या किसी भी विभाग में नौकरी करो हर जगह कंप्यूटर की अति आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आज के युग में केवल शिक्षा के सहारे काम चलने वाला नहीं है अर्थात व्यक्तित्व विकास भी अति आवश्यक है। उन्होंने एशियन एडुटेक पर कंप्यूटर सीखने वालों को व्यक्तित्व विकास की शिक्षा दिये जाने की भी तारीफ की। अपने संबोधन में कहा कि पढने वालो को समय-समय पर अपना स्वयं का आडिट करते रहना चाहिए तथा अपने अन्दर की कमियों को दूर करना चाहिए, तभी हम आज की युग में अपनी जगह बना सकते हैं। इस मौके पर सभी स्टाफ नुसरत, शीतल, साधना, मनीषा, अजय, रवि तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।