सिंगापुर। सरकार ने हाथी दांत और इससे बने सामान की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध करने का निश्चय लिया है जो कि 2021 से शुरू हो जाएगा। वन्यजीव संरक्षण को देखते हुए सरकार ने गैर सरकारी समूहों,और हाथी दांत सामान के विक्रेताओं से दो साल के विचार विमर्श के बाद ये फैसला लिया है। प्रशासन ने बीते महीने तस्करी के जरिए लाए गए हाथी दांत से बने सामान की बड़ी मात्रा जब्त की थी। इस दौरान तस्करों से करीब नौ टन प्रतिबंधित हाथी दांत बरामद हुआ था। बता दें कि सिंगापुर में 1990 से ही गजदंत से बने सभी प्रकार के सामान के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर रोक है। यहां ऐसा सामान कुछ शर्तों के साथ ही बेचा जा सकता है।