Delhi Crime News : भगोड़ा ट्रैवल एजेंट आईजीआई एयरपोर्ट से काबू

0
87
Delhi Crime News : भगोड़ा ट्रैवल एजेंट आईजीआई एयरपोर्ट से काबू
Delhi Crime News : भगोड़ा ट्रैवल एजेंट आईजीआई एयरपोर्ट से काबू

पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है पकड़ा गया आरोपी, 18 साल पहले दर्ज हुआ था मामला

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : बेहतर भविष्य की चाह में हर साल लाखों भारतीय विदेशों का रुख करते हैं। इनमें से बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो जल्दबाजी के चक्कर में ऐसे एजेंटों के चंगुल में फंस जाते हैं जो उन्हें जाली दस्तावेज के आधार पर विदेश भेजते हैं। ऐसे ही एक एजेंट को जोआईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो पिछले लंबे समय से लोगों को विदेश भेजने का काम कर रहा था।

उक्त आरोपी पर नकली वीजा के जरिए एक यात्री को इटली भेजने के आरोप में केस दर्ज था। यह केस 18 साल पहले दर्ज किया गया था। लेकिन आरोपी अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस मामले में अदालत ने एजेंट को भगोड़ा करार दिया था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।

यह मामला हुआ था दर्ज

गिरफ्तार एजेंट की पहचान गांव नांगल लुभाना कपूरथला पंजाब निवासी भूपेंद्रजीत सिंह उर्फ लकी (44) के रूप में हुई है। एयरपोर्ट की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि 2 जुलाई 2007 को इटली से निर्वासित यात्री महेश सिंह आपातकालीन प्रमाण पत्र के साथ दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जांच में पता चला कि उसके पास पासपोर्ट मौजूद नहीं होने के कारण उसे इतालवी हवाई अड्डे पर प्रवेश नहीं करने दिया गया। उसने अपना असली नाम प्रदीप कुमार बताया और कहा कि वह 30 जून 2007 को नकली इतालवी वीजा का इस्तेमाल कर इटली जाने के लिए रवाना हुआ था। एजेंट के निर्देश पर उड़ान के दौरान अपना पासपोर्ट नष्ट कर दिया। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने यात्री के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

एजेंट ने पीड़ित से यह कहा था

एजेंट की ओर से उसे कहा गया था कि इटली के इमिग्रेशन अधिकारियों से पासपोर्ट खोने की बात कहना है। साथ ही अपनी पहचान मनदीप सिंह के रूप में बतानी है, लेकिन इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे इटली में प्रवेश देने से मना कर दिया और बाद में उसे आपातकालीन प्रमाणपत्र पर भारत भेज दिया। पुलिस ने यात्री के निशानदेही पर एजेंट की गिरफ्तारी के लिए उसके कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया। 2012 में पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे भगोड़ा करार दिया। पुलिस टीम ने जांच के बाद 17 अप्रैल को भूपेंद्रजीत सिंह उर्फ लकी को दिल्ली के एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : Delhi Building Collapse : खतरे को नजरअंदाज करना पड़ा भारी