Jalandhar News : हेरोइन की खेप सहित भगौड़ा तस्कर गिरफ्तार

0
205
हेरोइन की खेप सहित भगौड़ा तस्कर गिरफ्तार
Jalandhar News

पकड़े गए नशा तस्कर के विदेशी नशा तस्करों से संबंध : डीजीपी

Jalandhar News (आज समाज), जालंधर : प्रदेश भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भगौड़े अपराधी को हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस केस के तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं। डीजीपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सेना का भगौड़ा सिपाही है और उसके पास से 12.4 किलो हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी से अभी पूछताछ जारी है जिसके चलते कई खुलासे होने की संभावना है।

पाकिस्तान से आई थी 50 किलो हेरोइन की खेप

इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अगस्त में पाकिस्तान की तरफ से 50 किलो हेरोइन की खेप भारत भेजी गई थी। जिसे आरोपी सरताज सिंह व अमृतपाल सिंह ने रिसीव किया था। इस खेप में से 33 किलो हेरोइन सरताज के पास थी जिसे जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस समय अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया था। जिसे गत दिवस पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अमृतपाल को तरनतारन के गांव जोधपुर के नजदीक से गिरफ्तार किया गया और हेरोइन बरामद की गई।

दुबई में बैठा नशा तस्कर दे रहा था निर्देश

डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन नशा तस्करों के संबंध दुबई में बैठे भगौड़े नशा तस्कर अमृत पाल सिंह बाठ निवासी गांव मियापुर, तरनतारन से थे जो इनको निर्देश दे रहा था। जिक्र योग्य है कि वह एक बदनाम गैंगस्टर/तस्कर है, जिसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में दो हत्या के मामले सहित 15 से 20 मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हर राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल करे वित्त आयोग : वित्त मंत्री

ये भी पढ़ें : Jalandhar News : जालंधर में हथियारों सहित सात बदमाश गिरफ्तार