Aaj Samaj (आज समाज), Fuel Price Cut, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कटौती कर दी है। नई कीमतें सुबह 6 बजे से देशभर में लागू हो गई हैं। दाम घटने के बाद हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपए और डीजल 82.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गुरुग्राम में पेट्रोल 94.98 रुपए और डीजल 87.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
राजस्थान सरकार ने वैट भी 4 फीसदी कम किए
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट भी 4 फीसदी कम कर दिया है, इसलिए राजधानी जयपुर में दाम घटने के बाद पेट्रोल 108.83 से घटकर 104.88 रुपए और डीजल 94.04 से घटकर 90.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं पटना में पेट्रोल 105.48 रुपए और डीजल 92.32 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपए और डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपए और डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
चार महानगरों में अब कम होकर ईंधन के ये दाम
ईंधन के दाम घटने के बाद देश की राजधाानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए और डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दो रुपए कम होने के बाद चेन्नई में पेट्रोल 101.18 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
कीमतों में हर दिन होता है बदलाव
बता दें कि देश में सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है। देश में पेट्रोलियम कंपनियां क्रूड आॅयल की अंतराष्ट्रीय कीमत की समीक्षा करने के बाद पेट्रोल व डीजल की कीमतें तय करती हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर की दर पर आधारित होती हैं।
यह भी पढ़ें:
- Election Commission News: पंजाब के सुखवीर सिंह संधू व केरल के ज्ञानेश बने नए चुनाव आयुक्त
- Prashant Kishore Claims: पश्चिम बंगाल में टीएमसी से अच्छा प्रदर्शन करेगी बीजेपी
- Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी व पटियाला से सांसद परनीत कौर बीजेपी में शामिल
Connect With Us: Twitter Facebook