Fruit prices increase during Navratras: नवरात्र के साथ ही फलों के दाम आसमान को छूने लगे है। मांग बढऩे के साथ ही फलों के दाम अचानक दोगुना हो गए हैं। ऐसे में गरीब एवं बीमार लोगों के लिए फल उनकी पहुंच से दूर हो रहा है। बाजार में आम तौर पर 30 रूपये बिकने वाला केला अब 50 से 60 रूपये प्रति दर्जन के हिसाब से बिक रहा है। नारियल 30 रूपये प्रति नग के हिसाब से मिल रहा है। इस प्रकार नवरात्रों के शुरू होते ही फलों के दाम लगभग दोगुने हो गए है।
महंगाई का गरीब वर्ग पर विशेष असर Fruit prices increase during Navratras
गृहिणी नेहा वालिया, रितु व दीपिका आदि ने बताया कि धार्मिक पर्वाे पर फलों के दाम अधिक बढ़ जाते हैं। इस महंगाई का गरीब वर्ग पर विशेष असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में फलों की मांग बढ़ जाती है, जमाखोर पैसे कमाने के लालच में रेट तेज करते हैं। उन्होंने प्रशासन से मुनाफाखोरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। फल विक्रेता महेंद्र सिंह ने बताया के धार्मिक कार्यक्रमों के चलते फलों की डिमांड़ बढ़ जाती है और आवक कम हो जाती है। ऐसे में कम माल मिलता है और रेट तेज हो जाता है। पैट्रोल व डीजल के दाम बढऩे का भी कुछ असर देखने को मिल रहा है।
फल सप्ताह पूर्व भाव प्रतिकिग्रा वर्तमान भाव प्रति किग्रा
केला 35 से 40 रूपये 50 से 60 रूपये
अनार 80 रूपये 120 रूपये
अनानास 60 रूपये 100 रूपये
सेब 80 रूपये 100 से 120 रूपये
पपीता 30 रूपये 50 से 60 रूपये
चीकू 80 रूपये 100 रूपये
नारियल 20 रूपये 30 रूपये
मौसमी 40 रूपये 60 रूपये
अंगूर 80 रूपयें 100 से 120 रूपयें
तरबूज 15 रूपये 20 से 30 रूपये
आम 150 रूपये 200 रूपये