आज समाज डिजिटल: भारत के अरुणाचल में केंद्र सरकार फ्रंटियर हाईवे बनाने वाली है। इस हाईवे के प्राजेक्ट पर आने वाले पांच साल में तक काम चलेगा। बताया जा रहा है कि, तिब्बत-चीन-म्यांमार से सटी भारतीय सीमा के काफी करीब इस हाईवे के निर्माण से सेना के मूवमेंट में आसानी हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, सरकार के अफसरों के हवाले से बताया जा रहा है कि हाईवे का नाम ठऌ-913 हो सकता है और इसकी लंबाई लगभग1748 किमी. होगी। रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री इसे बनाएगी और इसका फोकस बॉर्डर एरिया से लोगों का पलायन रोकना है।

तिब्बत और चीन सीमा के करीबी पॉइंट्स से गुजरेगा हाईवे

बता दें कि यह हाईवे बोमडिला से शुरू किया जाएगा, जो नाफ्रा, हुरी और मोनीगॉन्ग पास से होकर गुजरेगा। बताया जा रहा है कि ये 3 पॉइंट्स इंडिया-तिब्बत बॉर्डर के काफी करीब हैं। आखिर में यह ब्रिज इंडिया-म्यांमार बॉर्डर के पास विजयनगर पर जाकर खत्म होगा। इस पूरे हाईवे को 9 पैकेज में बांटा जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी का कहना है कि, इस प्रोजेक्ट की कीमत 27 हजार करोड़ तक जा सकती है। सरकार इसकी लागत को कम करने के विकल्पों पर भी विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें – Transgender Judge Joyita Mondal : ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों व विकास के लिए आरक्षण जरूरी

यह भी पढ़ें – देश को सुपर पावर बनाने के लिए प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण’ पूरे करने जरूरी : राजनाथ

Connect With Us: Twitter Facebook