आज रोहतक में पूरे हरियाणा से आए बेरोजगार युवाओं की एक बैठक हुई, जिसमें ‘बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा’ का गठन किया गया।

0
357
Front Against Unemployment
Front Against Unemployment

संजीव कौशिक, Rohtak News: अलग-अलग जिलों से आए युवाओं ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है। ढाई साल से सेना भर्ती बंद पड़ी है। हजारों नौजवान भर्ती होने की उम्र पार कर चुके हैं। सरकार भर्तियां नहीं कर रही है। राज्य में पहले से जो भर्तियां होने की प्रक्रिया चल रही थी उनमें से बहुत सी भर्तियों को रद्द किया जा चुका है। एक नौजवान सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए भारी-भरकम पैसा खर्च कोचिंग लेता है, टेस्ट की तैयारी करता है। लेकिन यह सब होने के बावजूद भी सरकार की ओर से निराशा ही हाथ लगी है। ऐसे कितने ही नौजवान हैं जो घोर निराशा में जी रहे हैं, आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Garena Free Fire Max के 13 मई 2022 के कोड्स को करें रिडीम और पाएं शानदार रिवार्ड्स

25 जून को रोहतक में बेरोजगार युवाओं की आक्रोश रैली

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ने के लिए गठित किया गया है। पूरे हरियाणा प्रदेश में युवाओं को लामबंद किया जाएगा। भर्तियों को कोर्ट के चक्कर में उलझाने की सरकार के षड्यंत्रकारी नीति का पर्दाफाश किया जाएगा। आगामी 25 जून को रोहतक में बेरोजगार युवाओं की आक्रोश रैली की जाएगी।

सभी जिलों से जिम्मेदारी लगाकर मोर्चा ने कर दिया काम शुरू

इसके लिए सभी जिलों से जिम्मेदारी लगाकर मोर्चा ने काम शुरू कर दिया है।गुरुग्राम से बलबीर सिंह, वज़ीर सिंह, महेन्दरगढ़ से सतीश, बिजेन्दर सिंह, कैथल से नरेश कुमार, विनोद, नूंह से बिजेन्दर, महेश कुमार, सोनीपत से देवेंद्र, हिसार से राजेश, रोहतक से हरीश, उमेश, भिवानी से संदीप, फरीदाबाद से जितेंद्र, रेवाड़ी से अजय सिंह, झज्जर से ओमबीर, भारत, यमुनानगर से संदीप, प्रवीण, करनाल से नवीन व अन्य जिलों में भी साथियों की जिम्मेवारी लगाई।

ये भी पढ़ें: आशु राणा बने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लुधियाना इकाई अध्यक्ष

ये भी पढ़ें : COD Mobile के 15 मई 2022 के कोड्स को करें रिडीम और पाएं शानदार रिवार्ड्स

ये भी पढ़ें : BGMI के 15 मई 2022 के कोड्स को करें रिडीम और पाएं शानदार रिवार्ड्स

Connect With Us : Twitter Facebook