ड्रग्स के माया जाल में अभिनेता,कॉलेज स्टूडेंट , बिजनेसमैन हर कोई फसता हुआ नजर आ रहा है , नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी _ ने ड्रग्स की लेनदेन के मामले में केम्पस कॉर्नर स्थित एक पानवाले को भी पकड़ा है.एनसीबी ने मंगलवार को मुंबई में प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला ‘की दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया है। दक्षिण मुंबई के केंप्स कॉर्नर में स्थित पान की यह दुकान बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां कुछ मशहूर हस्तियां अक्सर आती रहती हैं। एनसीबी की एक टीम ने पूक मामले की जांच के दौरान रामकुमार तिवारी का नाम सामने आया था। इस मामले में शनिवार को खार और बांद्रा इलाके से 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ एक ब्रिटिश नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए नशीले पदार्थों में गांजा, ‘ओजी कुश’ (एक प्रकार का भांग) और मारिजुआना जैसे मादक पदार्थ शामिल थे। उनमें से कुछ अमेरिका से लाए गए थे।छताछ के बाद तिवारी को गिरफ्तार किया है।’मुच्छड़ पानवाला’ की दुकान दक्षिण मुंबई के केंप्स कॉर्नर पर स्थित है। मुंबई में मशहूर पान विक्रेताओं में से एक मुच्छड़ पानवाले के असली मालिक पंडित श्यामाचरण तिवारी हैं, जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के तिवारीपुर से ताल्लुक रखते थे। अब इनके चार बेटे इस दुकान को चलाते हैं।मुच्छड़ पानवाला’ के असली मालिक श्यामाचरण तिवारी सहित उनके बेटे और पोते भी अपनी लंबी और घनी मूंछों के चलते इलाके में जाने जाते हैं। उनकी ये दुकान करीब 45 साल पुरानी है, जहां बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज, राजनेता और बिजनसमैन पान खाने आते हैं।कहा जाता है की यह पानवाला पान में गांजा देता था. उसके वहाँ छापेमारी में गांजा बरामद हुआ है। मुच्छड़ पानवाला के वह २५ रुपये से लेकर चांदी की वर्ख लगाया हुआ पान ३००० रुपये में मिलता है
मुच्छड़ पानवाला ने पसहले कुछ समय में शादीओ की पार्टी में भी पान परोसना शुरू कर दिया था. चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी,मिंट, फरेरो, चोको चिप्स जैसे पान वह बेचने लगा था। कई बार तो रात में उसकव वह पान खाने के लिए ग्राहकों की लाइन लगती थी। १९७० में मुंबई में शुरू हुई इस दूकान का व्यापार बढ़ने लगा की इनका घर मुंबई के सबसे पॉश इलाके नेपेन्सी रोड में है जहा जगह का भाव प्रति स्क़्वेर फिट का ८००००रुपिये है। मुच्छड़ पानवाला के पास मर्सिडीज से लेकर लेक्सस जैसी लक्ज़रीएस गाड़िया है.उनकी खुद की वेबसाइट भी है जिसके जरिये वह ऑनलाइन ऑर्डर लेते है .एनसीबी ने उसके केम्पस कॉर्नर स्थित गोदाम पर भी छापेमारी की जिसमे से ड्रग्स मिल आया था। मुच्छड़ पानवाला के पान खाने के शौखिन कई फिल्म स्टार है जैकी श्रॉफ तो अक्सर वहा पान खाने जाया करते थे। पानवाले के साथ साथ नेताजी का दामाद भी एनसीबी के लपेटे में आ गया है ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया है। अब जांच एजेंसी उनकी बताई जगहों पर मुंबई में छापेमारी की है। ड्रग्स मामले के एक आरोपी और समीर खान के बीच 20,000 रुपये का कथित ऑनलाइन लेन-देन का मामला सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया। इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था।बिनेट मंत्री नवाब मलिक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में अल्पसंख्यक मामले और कौशल विकास मंत्री हैं। उनके दामाद समीर खान से पूछताछ की खबर के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा, ‘अब एनसीपी मंत्री के दामाद ड्रग मामले में एनसीबी की जांच के घेरे में।’ अगले ट्वीट में उन्होंने एनसीपी नेता से चुप्पी तोड़ने का आह्वान करते हुए कहा, ‘नवाब मलिक जवाब दो।’इस मालिक ने भी ट्वीट करते हुए कहा की मुझे न्याय प्रणाली पर पूरा भरोषा है ड्रग्स मामले में रोज नए नए खुलासे हो रहे है ऐसे में कई लोग एनसीबी की रडार में है एनसीबी ने दिया मिर्जा की एक्स मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला को भी गिरफ्तार किया है