Aashram: सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ ने बॉबी देओल के करियर को एक नई पहचान दी है। इस सीरीज में उन्होंने बाबा निराला का किरदार निभाया, जो न सिर्फ एक ढोंगी बाबा है बल्कि धोखे और लालच की बुनियाद पर बना एक कुख्यात शख्स है। ‘आश्रम 3 – पार्ट 2’ में बाबा निराला की पिछली जिंदगी से जुड़े कई हैरान वाले खुलासे हुए हैं। जिसने फैंस को चौंका दिया ।
पहले था मैकेनिक और ड्राइवर
View this post on Instagram
इस बार की कहानी बाबा निराला की गुजरी हुई जिंदगी पर रोशनी डालती है। असल में बाबा निराला पहले मोंटी नाम का एक आम आदमी था, जो एक कार मैकेनिक और ड्राइवर था। वह बाबा मनसुख के आश्रम में आया करता था, जो एक सिद्ध पुरुष माने जाते थे। मोंटी की ख्वाहिश थी कि वह हमेशा के लिए आश्रम में रह सके।
फिर गद्दी पर कब्ज़ा करने का बनाया प्लान
कुछ ही दिनों में मोंटी, बाबा मनसुख का खास शख्स बन गया। आश्रम में आने वाले बड़े-बड़े नेताओं और बिजनेसमैन के साथ वह संपर्क में आया, और पैसे और सत्ता की ताकत ने उसके इरादे बदल दिए। धीरे-धीरे मोंटी ने बाबा मनसुख की गद्दी पर कब्ज़ा करने का प्लान बनाया और अपने साथी भोपास्वामी और एक नर्स की मदद से उन्हें हटाने की साजिश रची।
मोंटी ने अपने साथियों के जरिए बाबा मनसुख को बेहोश कराया, फिर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर उन्हें ब्लैकमेल किया। बाबा इस सदमे को सहन नहीं कर सके और उन्होंने देह त्याग दी। आश्रम के नियमों के अनुसार, बाबा की समाधि से पहले ही उत्तराधिकारी चुनना जरूरी था,
और इसी मौके का फायदा उठाकर मोंटी ने अपनी बाबागिरी की साजिश पूरी कर ली। इस बार पम्मी बाबा निराला की सच्चाई सबके सामने लाने में सफल हो गई। बाबा निराला को जेल जाना पड़ा, लेकिन क्या वह जेल में रहकर भी अपनी काली दुनिया की डोर खींच पाएंगे?