25 से 27 जून चेयरमैन रणधीर करेंगे विकास कार्यों का उद्घाटन

0
333
Tubewel lnaugurate
Tubewel lnaugurate

कैथल (मनोज वर्मा)। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन 25 जून को शाम चार बजे पबनावा में नए ट्यूबवल का उद्घाटन करेंगे। शाम 4:30 बजे विभिन्न गलियों और पाबला रोड स्थित सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद चेयरमैन रणधीर गोलन 5:30 बजे गांव सांच में ट्यूबवैल का उद्घाटन करेंगे तथा 6:30 बजे एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन 26 व 27 जून को सुबह 11 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह में बैठक लेंगे तथा 28 जून को सुबह 11 बजे पूंडरी बस स्टैंड के सौदर्यकरण का उद्घाटन करेंगे।