Froad Through courier : कोरियर के माध्यम से किया पैकेट नहीं पहुंचा , महिला के साथ हुई 15 हजार रुपए की ठगी

0
291
कोरियर के माध्यम से किया पैकेट नहीं पहुंचा , महिला के साथ हुई 15 हजार रुपए की ठगी
कोरियर के माध्यम से किया पैकेट नहीं पहुंचा , महिला के साथ हुई 15 हजार रुपए की ठगी

Aaj Samaj (आज समाज),Froad Through courier,प्रवीण वालिया, करनाल,5 अगस्त : आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी बढ़ते जा रहे हैं। कोरियर के माध्यम से पैकेट नहीं पहुंचने पर एक महिला को झांसे में लेकर 15 हजार रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। कर्मसिंह कॉलोनी वासी आशा रानी ने शिकायत दी कि 26 जुलाई को इंडिया पोस्ट के माध्यम से एक पैकेट कोरियर किया था, जो नहीं पहुंचा। इसलिए उसने इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर चेक करने की कोशिश की तो वह ट्रैक नहीं हुआ। इसके बाद उसके फोन पर कॉल आई और उसने अपने आपको राहुल बताया। उसने कहा कि आपका पैकेट पेमेंट व एड्रेस वेरिफाई एरर की वजह से पेंडिंग है।

अब वह ब्लू डॉट कोरियर से जाएगा। इसकी दो रुपए पेमेंट करनी होगी। इसी बीच उसने अपने डिलीवरी बॉय से भी बात करवाई। आपका पैकेट कल डिलीवर हो जाएगा, तभी उसके अकाउंट से 15 हजार रुपए कट गए हैं। राहुल ने उसे वॉट्सअप पर लिंक भेजा और क्लिक करने को कहा, जिससे उसके साथ यह ऑनलाइन फ्रॉड हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Swachh Harit Panchayat : सभी गांवों में जन भागीदारी के साथ चलाया सफाई अभियान

यह भी पढ़ें : Language Department : भाषा विभाग द्वारा जिला स्तरीय पंजाबी साहित्य सृजन एवं काव्य गायन प्रतियोगिताएं आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook