समय के साथ-साथ देश बदल गया है, लोगों की सोच बदल गई है, व्यवसाय का तरीका बदल गया है, और मीडिया भी बदल गया है। बदलाव जो आये, समय के साथ-साथ आये, धीरे-धीरे आये। कभी वो चुभे भी, फिर भी जीवन में रम गये, लेकिन कोरोना ने तो सब कुछ उलट-पुलट कर डाला है। जीवन पूरी तरह से बदल गया है।
जीवन बदला ही नहीं, कष्टपूर्ण भी हो गया है। बहुत से परिवारों ने प्रियजन खोये हैं या उनके प्रियजन जीवित रह पाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। माहौल में ठहराव है, डर है, निराशा है और भ्रम की स्थिति है। सोशल मीडिया ने जहां संबल दिया है, वहीं तरह-तरह की अफवाहों के साथ या विरोधाभीसी सूचनाओं के साथ डराया भी है। इस बीच मेरे बहुत से मित्रों ने मुझसे पूछा कि ऐसे निराशाजनक माहौल में भी आप खुश कैसे रह लेते हैं और दूसरों को खुश बने रहने की सलाह किस आधार पर देते हैं। मीडिया और जनसंपर्क क्षेत्र में चार दशक तक रहने के बावजूद आज लोग मुझे हैपीनेस गुरू के नाम से ज्यादा जानते हैं। महिलाओं की प्रसिद्ध पत्रिका गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर हर रविवार को मेरा लाइव सैशन होता है जहां मैं रिश्तों की बात करता हूं, परिवार की बात करता हूं और खुश रहने के टिप्स देता हूं।
इस लाइव सैशन का जिÞक्र इसलिए क्योंकि जब कोरोना का कहर शुरू हुआ तो मैंने ये सैशन शुरू ही इसलिए किये ताकि मैं कुछ लोगों में आशा का दीप जला सकूं। मेरे एक मित्र हैं जिन्होंने खानाबदोशों की जिÞंदगी को बड़ी बारीकी से देखा है और वे सभ्य समाज को उनकी प्रथाओं से सीख लेने की सीख देते हैं। एक बार उन्होंने मुझे बताया कि खानाबदोश लोग ज्यादा खुश रहते हैं क्योंकि उनके जीवन में स्थायित्व नहीं है। हर रोज नई जगह, नया वातावरण, नया संघर्ष उन्हें जीवंत बनाए रखता है। हम लोग जो सभ्य हो गये, एक ही जगह बस गये, कहीं न कहीं कुछ खास आदतों और सुविधाओं के आदी हो गये, इसलिए जब कभी उन आदतों या सुविधाओं में व्यवधान आये तो हमें बेआरामी महसूस होती है।
खानाबदोशों के जीवन में सुविधा है ही नहीं, इसलिए न उन्हें कुछ छिन जाने का डर होता है, न उन्हें बेआरामी महसूस होती है। वे हर हाल में अगले पल के बारे में सोचते हैं और सामने नजर आ रही चुनौतियों को हल करने की फिराक में रहते हैं। चुनौतियां उन्हें निराश नहीं करतीं क्योंकि जीवन ही उनके लिए चुनौती है। वे उम्मीद करते हैं कि जीवन उनके लिए सुखद तो नहीं ही होगा, जीवन में अचानक उतार-चढ़ाव आयेंगे, और किसी भी तरह के बदलाव संभव हैं, सो वे हर स्थिति के लिए हमेशा तैयार भी रहते थे। उनके नजरिये में एक खास गुण यह होता है कि वे सोचते हैं कि जो होना था हो गया, अब आगे की सोचो। जीवन में मृत्यु में, सुख में, दुख में, सुविधा में, कठिनाई में अगर हम इस छोटे से पाठ को सीख लें कि जो होना था हो गया, अब आगे की सोचो तो जीवन के सारे दुख खुद-ब-खुद दूर हो जाएंगे।
यह वो नजरिया है जिसमें सोच यह है कि जो हम कर सकते हैं, वो करें और जो हमारे पास बच गया है, उसका आनंद लें। हम घटनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते, जो घटना घटेगी, वह घट ही जाएगी, हम सिर्फ उस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया को नियंत्रित कर सकते हैं। इसी में जीवन का सार छिपा है। जिÞंदगी से दोस्ती का यह सबसे बढ़िया जुगाड़ है। खानबदोश लोग जिÞंदगी से दोस्ती निभाते हैं, जिंदगी की ओर पूरी तवज्जो देते हैं और मानो जिÞंदगी की खातिरदारी करते प्रतीत होते हैं। नुकसान हो जाए, अपमान हो जाए, घमासान हो जाए, बस सोच यही होती है कि जो होना था हो गया, अब आगे की सोचो। ये खानाबदोश मानते हैं कि जिÞंदगी के बहुत से तोहफे हैं, उम्मीद, हौसला और चलते रहना सब जिÞंदगी के भरोसे है। कोरोना के कारण कोई जिंदगी खत्म हो जाए, यह तो कुदरत के हाथ में है, पर कोई बड़ा आदमी या कोई फिल्म स्टार खुदकुशी कर ले तो वह सारे समाज के सामने के गलत उदाहरण छोड़ जाता है। समस्याएं तो आएंगी ही, बदलाव भी होंगे, ताश के खेल में पत्ते कैसे आये इसका महत्व उतना नहीं होता, जितना महत्व इस बात का होता है कि हमने उन्हें खेला कैसे। पत्ते कैसे आये, इस पर ध्यान देने के बजाए अगर हमारा ध्यान इस बात पर हो कि अब उन्हें खेलें कैसे, तो भी कई समस्याएं आधी हो जाती हैं, क्योंकि फिर हम यह सोचना शुरू कर देते हैं कि जो कुछ हमारे पास है, उसका बेहतरीन उपयोग करके आगे कैसे बढ़ सकते हैं।
मान लीजिए हमारा कोई परिचति कोरोना पॉजिÞटिव हो जाए तो यह पूछने के बजाए कि ये कैसे हो गया, हमें पूछना चाहिए कि अब आप कैसे हैं ? और उन्हें अपनी ओर से कोई दवाई सुझाने के बजाए ये कहें कि शांत- चित्त से अपने डॉक्टर की सलाह के हिसाब से समय पर दवाइयां लेते रहें और अपना ध्यान रखें, यह कहने के बजाए कि अस्पतालों का हाल बहुत बुरा है, हम यह कहें कि ज्यादातर लोग तो घर में ही ठीक हो रहे हैं, हालात बहुत बुरे हैं कहने के बजाए हम यह कहें कि हालात जल्दी ही सुधर जाएंगे, और यह कहने के बजाए कि हमें आपकी चिंता है, हम यह कहें कि हम आपके साथ हैं, जो भी जरूरत हो बताइयेगा, तो पत्ते जैसे भी हैं पर हम उन्हें खेल ठीक से रहे हैं। ऐसा करेंगे तो हम आशा बांटेंगे और जीवन को जीवंत बनाएंगे। जीवन में हम अक्सर देखते हैं कि हमारे ज्यादातर रिश्तों में मिठास नहीं रही, गर्मी नहीं रही और वो धीरे-धीरे सूखते जा रहे हैं।
रिश्ते तो ऐसे होने चाहिएं जो सार्थक हों, जिनमें खुशी मिले और परिपूर्णता महसूस हो। सभी तरह की खोजों का नतीजा यह है कि जिन रिश्तों में बातचीत चलती रहती है, मतभेद के बारे में गुस्सा होने के बजाए बात की जाती है वो रिश्ते टिकते हैं, चाहे वो परिवार हों, सहकर्मी हों, समाज हों, या राष्ट्र ही क्यों न हों। जहां बातचीत चलती रहती है, वहां हल निकलने की गुंजाइश बनी रहती है, बातचीत बंद हो जाए तो हल की गुंजाइश भी खत्म हो जाती है। बातचीत सार्थक हो, इसकी पहली जरूरत यह है कि हम खुद को पढ़ें, खुद को समझें, हम अपने जीवन से चाहते क्या हैं, उसे सही-सही परिभाषित करें। हमें यह तो पता है कि जिसके साथ हम रह रहे हैं वह व्यक्ति ठीक नहीं है, उससे हमारी जम नहीं रही, लेकिन किस तरह के आदमी से जमेगी, इसका हमें ठीक-ठीक पता नहीं है।
(लेखक मोटिवेशनल एक्सपर्ट हैं। यह इनके निजी विचार हैं।)
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.