युवक ने अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे रुपए, पुलिस जांच में जुटी
Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री को लेकर सरकार अक्सर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है लेकिन लोग फिर भी ऐसा करने से हिचकिचाते नहीं है जिसका उनको बाद में खामियाजा भुगतना पड़ता है। ताजा मामला लुधियाना में सामने आया है। जहां एक युवती की सोशल साइट पर पब्जी खेलते हुए मध्यप्रदेश के एक युवक के साथ दोस्ती हो गई।
इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को अपने मोबाइल नंबर दिए और बाद में फोटो व वीडियो का आदान प्रदान भी होने लगा। इसी बीच युवक ने युवती को अश्लील फोटो और वीडियो सोशल साइट पर अपलोड करने की धमकी दी और उससे हजारों रुपए ऐंठ लिए। अब जबकि मामला कमिश्रेट पुलिस के पास पहुंचा है तो पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में यह आरोप लगाया
लुधियाना के रिशी नगर की रहने वाली युवती के भाई राहुल ने इसकी शिकायत पुलिस के पास की। पुलिस की तरफ से मामले की जांच के बाद आरोप सही पाए गए। इसके बाद थाना साइबर सेल की टीम ने मध्यप्रदेश के रहने वाले मनोज प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक युवती सोशल मीडिया के जरिये पबजी गेम खेलती थी और 2020 में उसकी दोस्ती आरोपी मनोज प्रजापति के साथ हो गई। इसी दौरान आरोपी ने युवती के फोटो और वीडियो बना ली जिसे वह अश्लीलता के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करता रहा और बदनाम करता रहा। आरोपी ने ऐसा कर पीड़िता से 41 हजार रुपये की भी ऐंठ लिए।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : प्रेमिका के हत्यारोपी पुलिस जवान ने किया सरेंडर
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : आग की चपेट में आए पुलिस अधिकारी, हालत गंभीर