Friendship Cricket Match : एम जे आर संस्थान के प्रांगण में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन 

0
229
Friendship Cricket Match
Friendship Cricket Match
Aaj Samaj (आज समाज),Friendship Cricket Match,पानीपत : पानीपत रोटरी क्लब रॉयल गोल्ड द्वारा एम जे आर संस्थान के प्रांगण में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजीत भाटिया, पास्ट रोटरी प्रेसिडेंट सुदर्शन कुमार चुग एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रमन अनेजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रोटरी पोलियो फंड के लिए मैत्री मैच का मुख्य उद्देश्य था। मैत्री मैच को दो भागों में विभाजित किया गया जिस पर प्रथम टीम के कप्तान विनय सिंगला तथा दूसरी टीम के कप्तान अंकित भाटिया रहे।

विनय सिंगला की टीम ने 12 ओवर में 110 रन बनाकर मैच को जीत लिया

20/20 ओवर का मैच रखा गया। टॉस को जीत कर अंकित चुग की टीम ने 15 ओवर में 107 रन बनाए। दूसरी पारी में विनय सिंगला की टीम ने 12 ओवर में 110 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान सभी क्लब के सदस्यों की स्पाउस भी उपस्थित रही जिन्होंने मैच का आनंद लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन राहुल अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, प्रवीन चोपड़ा, नरेश चोपड़ा, मीनू अनेजा, मुदित तनेजा, लवीश चोपड़ा, सोनाक्षी चोपड़ा आदि अन्य उपस्थित रहे। एम जे आर संस्थान के महाप्रबंधक एवं रोटरी पानीपत रॉयल के उपाध्यक्ष कंवर रविंद्र सैनी एवं शिखा सैनी ने सभी आए अतिथियों का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया।