आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
ये रुपये का लेनदेन कितना घातक हो सकता है। इसका अंदाजा इस हत्याकांड से लगाया जा सकता है। इस हत्याकांड को केवल 25 हजार रुपये के लिए अंजाम दिया गया। इसमें दोस्त ने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। इतने में भी दिल नहीं भरा तो शव के साथ बर्बरता की। वारदात सिर्फ 25 हजार रुपये के खातिर की गई। मामला लुधियाना का है।

मोहम्मद महफूज ने किया खुलासा

दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

मृतक मोहम्मद इस्लाम उत्तर प्रदेश के शामली के गांव जलालाबाद का रहने वाला था। आरोपी मोहम्मद महफूज ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया। पूछताछ में उसने बताया कि इस्लाम को मौत के घाट उतारने के बाद शव को तीन हथियारों की मदद से टुकड़ों में बांटा। पहले धारदार हथियार से मारा। इसके बाद आरी से काटा और बोरे में भर दिया। रिक्शे में लादकर फेंकने निकला। इस दौरान वह सीसीटीवी में भी कैद हो गया। पुलिस अभी महफूज से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम 

कपड़े खरीदने आया था इस्लाम

पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तभ शर्मा ने बताया कि इस्लाम 17 अप्रैल को लुधियाना में खरीदारी करने आया था। उसने गांधी नगर मार्केट से कपड़े खरीदने थे और माल लेकर वापस शामली स्थित गांव जाना था। वह एक रात अपने दोस्त महफूज के पास रुका था। इस्लाम के पास पैसे देख दोस्त ने उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने लक्कड़ काटने वाली आरी से शव के टुकड़े किए और रिक्शे पर लादकर सिधवां नहर में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी खुद भी गायब हो गया। इस्लाम का पता नहीं चला तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।

हथियार और कपड़े बरामद

इसके बाद जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि आरोपी के घर इस्लाम रुका था और उसने हत्या कर दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी के खून से सने कपड़े और धारदार हथियार भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी खून से सने कपड़े आग लगाने की तैयारी में था ताकि सबूत मिटाए जा सकें। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : कुल्लू में गर्मी से सूख गए सेब, बागवानों को नुकसान

Connect With Us : Twitter Facebook