Jhajjar News: झज्जर में कहासुनी के बाद दोस्त को मारी गोली

0
289
Jhajjar News: झज्जर में कहासुनी के बाद दोस्त को मारी गोली
Jhajjar News: झज्जर में कहासुनी के बाद दोस्त को मारी गोली

शादी समारोह में हुई थी बहस
Jhajjar News (आज समाज)झज्जर: जिले के गांव खेड़ी आसरा में एक शादी समारोह में दोस्तों के बीच किसी लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई के दोनों गाली-गलौच पर उतर आए। फोन पर जमकर एक-दूसरे को गाली दी। बात इतनी बढ़ गई के एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं गोली मारने वाला दोस्त घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। जांच में सामने आया है कि एक दिन पहले शादी समारोह के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद फोन पर एक दोस्त ने दूसरे को गाली देने से मामला बढ़ गया और एक दोस्त दूसरे को गोली मार दी।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

गांव खेड़ी आसरा में दोस्तों के मामूली विवाद में एक युवक दोस्त की छाती गोली मारकर फरार हो गया। खेड़ी आसरा गांव के आशीष और मोहित दो दोस्तों में एक दिन पहले शादी समारोह में किसी बात पर कहा सुनी हुई थी। जिस पर अगले ही दिन मोहित ने अपने दोस्त आशीष को फोन पर गाली दे दी। गाली देने पर आशीष मोहित के घर पहुंच गया। जहां पर दोनों की कहासुनी में मोहित ने आशीष को गोली मार दी। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : PM Modi on Delhi Victory : दिल्ली में डबल इंजन की सरकार करेगी विकास : पीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025 Analysis : आप के सामने अब संगठन बचाने की चुनौती