Friend Chetan Hansraj said this on the suicide of Kushal Punjabi ….कुशाल पंजाबी की आत्महत्या पर दोस्त चेतन हंसराज ने कही यह बात….

0
387

नई दिल्ली। बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुके मशहूर एक्टर और मॉडल कुशाल पंजाबी ने आज आत्महत्या कर ली। वह महज 37 साल के थे। कुशाल का शव उनके घर में लटका मिला। मुंबई के भाभा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि वो काफी समय से डिप्रेशन में थे। टीवी एक्टर कुशल पंजाबी के आकस्मिक निधन पर उनके करीबी दोस्त और टीवी एक्टर चेतन हंसराज ने बताया कि कुशाल की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी। जिसके कारण वह डिप्रेशन में थे। वह अपनी पत्नी से अलग होकर दुख में था और बीते कुछ समय से बीमार भी। मैंने कुछ दिन पहले ही उससे बात की। तब उसने मुझे बताया कि वह काफी परेशान है। मैंने उसे समझाने की बहुत कोशिश की थी कि उसे इन सबसे परेशान नहीं होना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो ऐसा कदम उठा लेगा।’ डीसीपी परमजीत सिंह ने कहा, ‘हमें सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने लिखा है कि इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार ना ठहराया जाए। हम जांच कर रहे हैं।’ कुशाल के निधन का खुलासा उनके दोस्त करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया था।