रोहतक में दोस्त 23 लाख लेकर फरार:काम शुरू करने के नाम पर लिए पैसे, ब्याज समेत लौटाने का किया था वादा

0
307
Friend absconding with 23 lakhs in Rohtak
संजीव कौशिक, रोहतक:
रोहतक में काम शुरू करने के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जब आरोपी परिवार सहित फरार हो गया तो पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला। जिसकी शिकायत गृह मंत्री अनिल विज को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की। रोहतक के सोनीपत रोड स्थित रामगोपाल कॉलोनी निवासी दयानंद मलिक ने दी शिकायत में बताया कि रोहतक निवासी एक व्यक्ति के साथ उसकी दोस्ती थी। दोस्त ने अपनी मीठी बातों में बताया और अपना काम शुरू करने के लिए करीब 5 साल पहले 23 लाख रुपए लिए थे, जिनमें से 6 लाख रुपए नकद दिए थे। उसने काम चलने के बाद ब्याज समेत रुपए लौटाने का वादा किया था, लेकिन आरोपी ने बार-बार पैसे मांगने पर भी वापस नहीं दिए।

आरोपी परिवार सहित रोहतक छोड़कर फरार

दयानंद मलिक ने कहा कि पैसे मांगने पर आरोपी धमकी देता है कि या तो तुझे मार दूंगा या फिर खुद आत्महत्या कर लूंगा। कुछ दिन पहले आरोपी रोहतक शहर छोड़कर परिवार समेत कहीं चला गया। अब फोन पर बात हुई है, तो आरोपी का कहना है कि पैसों को भूल जाओ। आरोपी ने यह नहीं बताया कि वह कहां रहता है। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत गृह मंत्री को दी। जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित दयानंद मलिक से पूछताछ करके मामले की जानकारी ली जाएगी, ताकि मामले की तय तक जाया जा सके। आरोपी की भी तलाश की जा रही है।