Freshers Party Organized Maturam Institute मिस्टर फ्रेशर रोहित और मिस फ्रेशर बनी मानसी

संजीव कौशिक, रोहतक : 

Freshers Party Organized : मातुराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में सोमवार को सत्र 2022-22 में आए प्रथम वर्ष के विद्यार्थीयों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।(Maturam Institute) कार्यक्रम का शुभारंभ एचओडी गरिमा हुड्डा ने दीप प्रज्जवलित करके व पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

विद्यार्थियों को अंधविश्वास से बचने का संदेश दिया

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. नवनीत अहलावत ने कहा कि हम शुरुआत से ही गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। हम आपको सर्वोत्तम संभव शिक्षण संसाधनों, व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से लैस करने में हर संभव प्रयास करेंगे ताकि आप इस चुनौतीपूर्ण संसार में अपने जीवन और कैरियर को आकार दे सकें। जाट कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. जसमेर ने विद्यार्थियों को अंधविश्वास से बचने का संदेश दिया व उन्हें नहरों की सफाई का महत्व बताया।

नहरों व नदियों में गंदगी नहीं डालेंगे

इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे नहरों व नदियों में गंदगी नहीं डालेंगे। विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सांग, ग्रुप सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। (Freshers Party Organized) कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने इस साल के मिस्टर फ्रेशर रोहित और मिस फ्रेशर मिस मानसी को चुना गया। (Freshers Party Organized) इस अवसर पर सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Also Read : ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी