Aaj Samaj (आज समाज),Fresher’s Party Organized In IB PG College, पानीपत: आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को उजागर करना है। इस तरह के आयोजन का प्रयोजन विद्यार्थियों में नव ऊर्जा व उत्साह का संचार करते हैं। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा का कहना है कि प्रेशर पार्टी एक दूसरे को जानने व समझने के लिए रखी जाती है। यह पार्टी जूनियर्स व सीनियर्स के बीच बेहतर रिश्ता बनाने में मदद करती है। ऐसे आयोजन से आपसी सहयोग और जिम्मेदारी की भावना बढ़ती है। कार्यक्रम में मंच संचालन आरती एवं सुनिधि ने किया।

छात्र- छात्राओं को निम्न टाइटल देकर नवाज़ा गया

मिस फ्रेशर – अपर्णा मिस्टर फ्रेशेर – नितिन
मिस आलराउंडर – आस्था मिस्टर आलराउंडर  – दीपक
मिस पर्सनेलिटी – नेहा मिस्टर पर्सनेलिटी – अभय

टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ ने भी शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया

कार्यक्रम के माध्यम से नए पुराने छात्रों ने परिचय के माध्यम से एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल भाईचारे और स्नेह का परिचय दिया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए – मिमिक्री, नृत्य, गायन आदि। इसके साथ ही रैंप वॉक, गेम्स आदि में भी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अध्यापकों के लिए भी विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ ने भी शिरकत करके इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। इस कार्यक्रम में डॉ. अंकलेश्वर प्रकाश, परीक्षा नियंत्रक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उपप्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. किरण मदान, डॉ. नीलम, डॉ.अर्पणा गर्ग, डॉ. सीमा, डॉ. सुनीता ढांडा,  लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, प्रो. कनक शर्मा, डॉ. निधि, डॉ. जोगेश, डॉ. स्वाति पुनिया, प्रो. खुशबू, डॉ. नेहा पुनिया, डॉ. मोनिका वर्मा, डॉ. अंजलि, डॉ. नरवीर  एवं डॉ. मधु शर्मा आदि मौजूद रहे।