Aaj Samaj (आज समाज),Fresher Party Organized In IB PG college,पानीपत : जी.टी. रोड स्थित आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा एम प्रथम वर्ष एवं इंग्लिश ऑनर्स प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग , उपप्राचार्य डॉक्टर रंजना शर्मा , विभागाध्यक्ष डॉक्टर नीलम द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया, जिसमें विभाग के अन्य सभी सदस्य भी मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में शिक्षण अधिगम गतिविधियों को अधिक प्रभावी रूप से सक्रिय रखने के लिए तथा उबाऊपन से बचाने के लिए के लिए समय-समय पर विद्यार्थियों के मनोरंजन हेतु भिन्न-भिन्न मनोरंजक किंतु उद्देश्यपरक गतिविधियों का आयोजन कराया जाता है।
इनमें से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन भी एक है। अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम ने कहा कि इन पार्टियों में न सिर्फ विद्यार्थियों का मनोरंजन होता है, बल्कि उन्हें अपनी भिन्न-भिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का भी अवसर मिलता है। विद्यार्थियों द्वारा अनेक प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें नृत्य, गायन, कविता पठन, रैंप वॉक एवं अनेकों मनोरंजक गेम्स रहे। पार्टी में एमए अंग्रेजी प्रथम वर्ष से भारत मिस्टर फ्रेशर, ग्रेसी मिस फ्रेशर एवं साहिल मिस्टर पर्सनालिटी, रोशनी मिस पर्सनालिटी घोषित किए गए। बी.ए. इंग्लिश ऑनर्स से रितिका मिस फ्रेशर, दिया मिस पर्सनालिटी एवं सौरव मिस फ्रेशर रहा। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के सभी सदस्य जिनमे डॉ. निधि मल्होत्रा, डॉ. स्वाति पुनिया, डॉ. नेहा पूनिया, डॉ. विनय वाधवा, डॉ. मधु शर्मा, प्रो. सोनल डोगरा, प्रो. शीला मलिक, प्रो.रेखा शर्मा, प्रो.प्रिया बरेजा, प्रो.मंजलि, प्रो.मंजू चंद तथा प्रो.मंजू नरवाल मौजूद रहे।