Fresher Party : आईबी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन 

0
257
Fresher Party
Fresher Party
Aaj Samaj (आज समाज),Fresher Party,पानीपत: आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा बी.सी ए.प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस फ्रेशर पार्टी की थीम  दिवाली पर्व के ऊपर रखी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार, कार्यक्रम के संयोजक प्रो अश्वनी गुप्ता, डॉ. प्रवीण कुमार, प्रो विनय भारती, प्रो दीप्ति एवं कंप्यूटर विभाग के सभी सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने कहा कि यह समारोह प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक यादगार पल होता है। हम अपने प्रतिष्ठित कॉलेज में नए छात्रों का स्वागत करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम शुरुआत से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। एक गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक प्रणाली का विकास काफी हद तक संकाय के प्रतिबद्ध सदस्यों, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे, सहायक प्रशासन, सीखने के संसाधनों के बड़े पूल और सबसे महत्वपूर्ण, मेहनती और प्रतिभाशाली छात्रों पर निर्भर करता है।

अनुज ने मिस्टर फ्रेशर और सोनी ने मिस फ्रेशेर का खिताब हासिल किया  

हमारे कई छात्र, जो हमारे कॉलेज से शानदार प्रदर्शन करके निकले हैं, अब भारत और विदेश में कई प्रसिद्ध संगठनों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। वे कई मामलों में सफल हुए हैं और मुझे पूरा यकीन है कि सभी वर्तमान छात्र भी सफलता के उसी शिखर पर पहुंचेंगे। विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार ने विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भिन्न-भिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, सामूहिक नृत्य,गायन आदि में भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके साथ ही रैम्प वॉक, गेम्स आदि में भी विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल के ख़िताब के लिए   निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो मंजली ने निभाई। अनुज ने मिस्टर फ्रेशर और सोनी ने मिस फ्रेशेर का खिताब हासिल किया। विद्यार्थियों ने अपने महाविद्यालय की शिक्षण पद्धति, शिक्षकों के सहयोग एवं सभी सुविधाओं को दिल से सराहा।

कार्यक्रम का आयोजन प्रो अश्वनी गुप्ता की अगुवाई में किया गया

सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ ने भी शिरकत करके इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। मंच का संचालन बी.सी.ए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन प्रो अश्वनी गुप्ता की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रो अश्वनी गुप्ता के द्वारा सबका धन्यवाद किया गया और उन्होंने सबको दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने कंप्यूटर साइंस विभाग को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो विनय भारती, प्रो दीप्ति जुनेजा, डॉ नीतू मनोचा, प्रो मिलन शर्मा, प्रो प्रीती, प्रो करुणा, प्रो मोहित, प्रो अंजू, प्रो नीरू , प्रो पूजा, प्रो शीला मालिक, प्रो प्रिय बरेजा, टिंकू, ललित और गणेश का खास योगदान रहा।